काशीपुर: उत्तराखंड को कोरोना महामारी से बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने 'हर गांव कोरोना मुक्त अभियान' शुरू किया हुआ है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष दीपक बाली और बसंत कुमार ने कुमांऊ मंडल की सभी 29 विधानसभा सीटों के लिए कोरोना किट से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए काशीपुर में आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी एकत्र हुए. इस अवसर पर पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली और बसंत कुमार ने कहा कि कोरोना से जंग लड़ रही उत्तराखंड की जनता के साथ आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर जन कल्याण का कार्य मानती है. प्रदेश के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लड़ रही जनता को राहत पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने देहरादून में हर गांव कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत की है.
पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में लोग घरों में कैद, बेखौफ घूम रहे जंगली जानवर
दीपक बाली ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और वरिष्ठ आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने हर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना किट को लेकर गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हर गांव कोरोना मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी के 10 हजार कार्यकर्ता प्रदेश की जनता की सेवा में जुटे हैं. करीब छह हजार गांवों के लोगों को इस अभियान का लाभ मिलेगा. इस अभियान के तहत गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र और और ब्लॉक स्तर पर आइसोलेशन सेंटर खोले जाएंगे. इस दौरान काशीपुर में आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष दीपक बाली और बसंत कुमार ने कोरोना किट को लेकर 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.