खटीमा: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के 'पंज प्यारे' वाले बयान को लेकर सियासत गर्म है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने नानकमत्ता में परिवर्तन यात्रा में शामिल हरीश रावत का विरोध किया. इस दौरान आप और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हुए. हालांकि पुलिस ने बमुश्किल दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं को भिड़ने से रोका. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया
आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हरीश रावत के नानकमत्ता आगमन का जबरदस्त विरोध किया. वहीं, आप द्वारा हरीश रावत का विरोध किए जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं को आपस में भिड़ने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें: तेजाब से हमले की आशंका वाले हरीश रावत के ट्वीट पर पुलिस अलर्ट, परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा कड़ी
एसएस कलेर ने कहा हरीश रावत ने कांग्रेस नेताओं को 'पंज प्यारे' कहकर सिख समाज की आस्था को चोट पहुंचाई है. हरीश रावत जब तक अमृतसर जाकर अकाल तख्त के सामने माफी नहीं मांगेंगे, तब तक आम आदमी पार्टी एवं सिख समाज उनका विरोध करता रहेगा.
क्या है मामला: बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनके चार सलाहकारों को 'पंज प्यारे' कहा था. जिसके बाद से हरीश बीजेपी और सिख समुदाय के निशाने पर आ गए हैं. हालांकि, विवाद बढ़ता देख हरदा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी मांगी ली थी, लेकिन विपक्षी दल अपने हाथ से यह मौका जानें नहीं देना चाहते हैं. इसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी समेत कई दल और संगठनों ने हरीश रावत के बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है.