ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आप की किसान संकल्प यात्रा, भगवंत मान ने लगाई वादों की झड़ी

उधमसिंह नगर के जसपुर से सोमवार को आप की किसान संकल्प यात्रा का आगाज हुआ. पंजाब के आप सांसद भगवंत मान ने यात्रा की शुरुआत की. इससे पहले भगवंत मान ने काशीपुर में किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया.

jaspur
जसपुर
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 2:38 PM IST

जसपुरः आम आदमी पार्टी के पंजाब सांसद भगवंत मान द्वारा उधमसिंह नगर के जसपुर से खटीमा तक निकाली जाने वाले किसान संकल्प यात्रा का आगाज सोमवार को हुआ. इससे पहले भगवंत मान ने काशीपुर में किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया. पत्र विमोचन के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर तीनों काले कानूनों को उत्तराखंड में लागू नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही गन्ना समिति की पूरी पेमेंट 15 दिन में की जाएगी.

जसपुर में आम आदमी पार्टी के द्वारा जसपुर से लेकर खटीमा तक तीन दिवसीय किसान संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें पंजाब के संगरूर से आम आदमी के सांसद भगवंत मान शिरकत कर रहे हैं. जसपुर में किसान संकल्प यात्रा की शुरुआत से पूर्व आप के सांसद भगवंत मान ने किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया. इस दौरान रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तीनों काले कानून किसानों के एक तरह से डेथ वारंट है, जिसे संशोधित नहीं बल्कि रद्द ही किया जाना चाहिए.

उत्तराखंड में आप की किसान संकल्प यात्रा

भगवंत मान ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जवानों के साथ किसानों की भी कद्र नहीं कर रही है. अन्नदाता पिछले एक साल से सड़कों पर बैठे हैं और उनके परिजन पाकिस्तान की सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं. उसके बावजूद उन्हें देशद्रोही बोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिसके लिए तीनों कृषि कानून बने हैं, वह किसान कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार कानून वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. इससे साफ जाहिर है कोई तीसरा पूंजीपति है, जिसको कानून वापस लेने से नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं हैं, मैदान में उतरने से डर रहे हैं'

उन्होंने किसान संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर गेहूं, धान 2,500 रुपए और गन्ना 400 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा. इसके अलावा फसल खराब होने पर दिल्ली सरकार की तर्ज पर किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही प्रदेश में बंद चीनी मिल को 90 दिन के अंदर शुरू कर पांच नई आधुनिक चीनी मिल खोली जाएंगी. किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली और पुराना बकाया माफ किया जाएगा. मीडिया से बात करने के बाद वह जसपुर के लिए रवाना हुए.

जसपुरः आम आदमी पार्टी के पंजाब सांसद भगवंत मान द्वारा उधमसिंह नगर के जसपुर से खटीमा तक निकाली जाने वाले किसान संकल्प यात्रा का आगाज सोमवार को हुआ. इससे पहले भगवंत मान ने काशीपुर में किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया. पत्र विमोचन के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर तीनों काले कानूनों को उत्तराखंड में लागू नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही गन्ना समिति की पूरी पेमेंट 15 दिन में की जाएगी.

जसपुर में आम आदमी पार्टी के द्वारा जसपुर से लेकर खटीमा तक तीन दिवसीय किसान संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें पंजाब के संगरूर से आम आदमी के सांसद भगवंत मान शिरकत कर रहे हैं. जसपुर में किसान संकल्प यात्रा की शुरुआत से पूर्व आप के सांसद भगवंत मान ने किसान संकल्प पत्र का विमोचन किया. इस दौरान रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तीनों काले कानून किसानों के एक तरह से डेथ वारंट है, जिसे संशोधित नहीं बल्कि रद्द ही किया जाना चाहिए.

उत्तराखंड में आप की किसान संकल्प यात्रा

भगवंत मान ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जवानों के साथ किसानों की भी कद्र नहीं कर रही है. अन्नदाता पिछले एक साल से सड़कों पर बैठे हैं और उनके परिजन पाकिस्तान की सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं. उसके बावजूद उन्हें देशद्रोही बोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिसके लिए तीनों कृषि कानून बने हैं, वह किसान कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार कानून वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. इससे साफ जाहिर है कोई तीसरा पूंजीपति है, जिसको कानून वापस लेने से नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं हैं, मैदान में उतरने से डर रहे हैं'

उन्होंने किसान संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर गेहूं, धान 2,500 रुपए और गन्ना 400 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा. इसके अलावा फसल खराब होने पर दिल्ली सरकार की तर्ज पर किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही प्रदेश में बंद चीनी मिल को 90 दिन के अंदर शुरू कर पांच नई आधुनिक चीनी मिल खोली जाएंगी. किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली और पुराना बकाया माफ किया जाएगा. मीडिया से बात करने के बाद वह जसपुर के लिए रवाना हुए.

Last Updated : Nov 15, 2021, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.