ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी - Uttarakhand latest news

काशीपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही पूरे इलाकों में सनसनी है.

youth-shot-dead-due-to-love-affair
युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 5:10 PM IST

काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दिन-दहाड़े घर में घुसकर युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना में घायल युवक ने काशीपुर सरकारी अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ने स्वयं ही तमंचे के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

दरअसल, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के अंतर्गत गुलजारपुर पत्थर पुरी का रहने वाला गौरव (22) का गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग के चलते युवती आज सुबह गौरव के घर आ गई और शादी करने की जिद करने लगी. गौरव के परिजनों के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. इस बीच मामले की जानकारी युवती के परिजनों को भी हो गई.

पढ़ें- HC ने दिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ CBI जांच के आदेश, फर्जी केस में फंसाने का है आरोप

जिसके बाद युवती की भाई आधा दर्जन से अधिक युवकों के गौरव के घर आ धमका. यहां पहुंचे लोगों ने गौरव के परिजनों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसके बाद गौरव को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गये. आनन-फानन में गौरव के परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, मगर उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें-पानी बचाने के लिए नीति-नीयत जरूरी, राह दिखा रहा शिमला का आईआईएएस

पुलिस के अनुसार गोली मारने के बाद आरोपी दलजीत सिंह पुलिस चौकी पहुंच गया. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दिन-दहाड़े घर में घुसकर युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना में घायल युवक ने काशीपुर सरकारी अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ने स्वयं ही तमंचे के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

दरअसल, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के अंतर्गत गुलजारपुर पत्थर पुरी का रहने वाला गौरव (22) का गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग के चलते युवती आज सुबह गौरव के घर आ गई और शादी करने की जिद करने लगी. गौरव के परिजनों के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. इस बीच मामले की जानकारी युवती के परिजनों को भी हो गई.

पढ़ें- HC ने दिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ CBI जांच के आदेश, फर्जी केस में फंसाने का है आरोप

जिसके बाद युवती की भाई आधा दर्जन से अधिक युवकों के गौरव के घर आ धमका. यहां पहुंचे लोगों ने गौरव के परिजनों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसके बाद गौरव को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गये. आनन-फानन में गौरव के परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, मगर उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें-पानी बचाने के लिए नीति-नीयत जरूरी, राह दिखा रहा शिमला का आईआईएएस

पुलिस के अनुसार गोली मारने के बाद आरोपी दलजीत सिंह पुलिस चौकी पहुंच गया. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.