ETV Bharat / state

कबूतरबाजों ने रिटायर्ड फौजी के बेटे को लगाया चूना, विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे 7.64 लाख रुपए

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 3:31 PM IST

जसपुर में एक सेवानिवृत्त फौजी के पुत्र को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख 64 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगी के इस मामले में रिटायर सेना कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

kashipur fraud case
jaspur fraud case

काशीपुरः जसपुर में एक सेवानिवृत्त फौजी के पुत्र को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख 64 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगी के इस मामले में रिटायर सेना कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दरअसल, जसपुर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से कहा है कि ग्राम बगीची निवासी गुरजसपाल सिंह नगर के अफजलगढ़ रोड पर आईलेट्स सेंटर चलाता है. उसने उसके पुत्र कामेश कुमार को यूक्रेन का वीजा लगाकर कुछ दिन वहां रहकर ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए तथा वहां पर नौकरी लगवाने के लिए कहा. उसने यह भी कहा कि वह 20 से 25 बच्चों का ग्रुप लेकर वहां जाएगा. वहां बच्चों की नौकरी लगवा कर उन्हें वहां पर सेट करा कर वापस आएगा.

ऑस्ट्रेलिया में उसकी फैक्ट्रियां हैं और उनके ऑफिस हैं. उसने उसकी बातों पर विश्वास कर अपनी आर्मी की पेंशन पर साढ़े 5 लाख रुपए का लोन लेकर साढ़े चार लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए और 49 हजार रुपए का चेक दे दिया. इससे पूर्व उसने चेक से तीन किस्तों में 2 लाख 65 हजार रुपए उसे दिए थे.

ये भी पढ़ेंः अनुसूचित जनजाति की जिला स्तरीय एथिलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

वहीं, 10 दिसंबर 2020 का टिकट करा कर उसने उसके पुत्र कामेश कुमार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली पर बुलाया. वह परिजनों के साथ अपने पुत्र को लेकर हवाई अड्डे पर पहुंच गया. शाम को 6.20 बजे की उड़ान थी, उसका पुत्र हवाई अड्डे के अंदर गया तो वहां के बोर्डिंग अधिकारी द्वारा उसके टिकट को अमान्य करने पर वह हवाई अड्डे से बाहर आ गया. अगले दिन आरोपी गुरजसपाल सिंह ने उससे कहा कि अगले दिन का टिकट करा देते हैं. जिसके बाद उसे उसकी कार्यप्रणाली पर शक हुआ.

वहीं, जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे वापस देने से मना कर दिया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. वहीं, जसपुर कोतवाली के एसएसआई मदन बिष्ट ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.

काशीपुरः जसपुर में एक सेवानिवृत्त फौजी के पुत्र को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख 64 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगी के इस मामले में रिटायर सेना कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दरअसल, जसपुर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से कहा है कि ग्राम बगीची निवासी गुरजसपाल सिंह नगर के अफजलगढ़ रोड पर आईलेट्स सेंटर चलाता है. उसने उसके पुत्र कामेश कुमार को यूक्रेन का वीजा लगाकर कुछ दिन वहां रहकर ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए तथा वहां पर नौकरी लगवाने के लिए कहा. उसने यह भी कहा कि वह 20 से 25 बच्चों का ग्रुप लेकर वहां जाएगा. वहां बच्चों की नौकरी लगवा कर उन्हें वहां पर सेट करा कर वापस आएगा.

ऑस्ट्रेलिया में उसकी फैक्ट्रियां हैं और उनके ऑफिस हैं. उसने उसकी बातों पर विश्वास कर अपनी आर्मी की पेंशन पर साढ़े 5 लाख रुपए का लोन लेकर साढ़े चार लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए और 49 हजार रुपए का चेक दे दिया. इससे पूर्व उसने चेक से तीन किस्तों में 2 लाख 65 हजार रुपए उसे दिए थे.

ये भी पढ़ेंः अनुसूचित जनजाति की जिला स्तरीय एथिलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

वहीं, 10 दिसंबर 2020 का टिकट करा कर उसने उसके पुत्र कामेश कुमार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली पर बुलाया. वह परिजनों के साथ अपने पुत्र को लेकर हवाई अड्डे पर पहुंच गया. शाम को 6.20 बजे की उड़ान थी, उसका पुत्र हवाई अड्डे के अंदर गया तो वहां के बोर्डिंग अधिकारी द्वारा उसके टिकट को अमान्य करने पर वह हवाई अड्डे से बाहर आ गया. अगले दिन आरोपी गुरजसपाल सिंह ने उससे कहा कि अगले दिन का टिकट करा देते हैं. जिसके बाद उसे उसकी कार्यप्रणाली पर शक हुआ.

वहीं, जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे वापस देने से मना कर दिया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. वहीं, जसपुर कोतवाली के एसएसआई मदन बिष्ट ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.