खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की उप तहसील नानकमत्ता में देवहा नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देवहा नदी से सुर्जन सिंह की लाश को निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते तराई की नदियों में तेज बहाव है. आज सुबह नानकमत्ता के पकड़ी गांव निवासी सुर्जन सिंह (60 वर्षीय) जानवरों के लिए चारा लेकर वापस लौटने के लिये देवहा नदी को पार कर रहे थे. तभी अचानक देवहा नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी के तेज बहाव में सुर्जन सिंह बह गए. सुर्जन सिंह के नदी में बहने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी से सुर्जन सिंह की लाश को निकाला. पुलिस द्वारा लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़े: बागेश्वर की सड़कों पर जल्द दौड़ते दिखेंगे ई-रिक्शा, सफल रहा ट्रायल
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि हर साल कैलाश नदी का पानी अचानक से देवहा नदी में छोड़े जाने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है. आज भी कैलाश नदी का पानी अचानक से देवहा नदी में छोड़ा गया है, जिसमें बहकर सुर्जन सिंह की मौत हो गई है. इस बारे में स्थानीय प्रशासन को कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है.