सितारगंज: इलाके में एक और कोरोना मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया. वहीं, कोरोना मरीज को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय किशोरी 7 जून को दिल्ली से सितारगंज लौटी थी.
मिली जानकारी के अनुसार, सितारगंज क्षेत्र के शक्ति फार्म में 7 जून को दिल्ली से लौटी 17 वर्षीय किशोरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया गया था. किशोरी का सैंपल 9 जून को हल्द्वानी भेजा गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. किशोरी को तत्काल अन्य लोगों से अलग करते हुए आइसोलेट किया गया.
चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश आर्य ने बताया कि 7 जून को शक्तिफार्म की 17 वर्षीय किशोरी दिल्ली से अपने घर लौटी थी. ट्रैवल हिस्ट्री देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वारंटाइन किया गया था. इसके बाद 9 जून को सैंपल लेकर हल्द्वानी भेजा गया था. 10 जून को लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. तुरंत एक्शन लेते हुए कोरोना पॉजिटिव किशोरी को जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है.
पढ़ेंः एसिड अटैक पीड़िताओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
उधर नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर सभासद रवि रस्तोगी ने पालिका कर्मियों के साथ हॉस्पिटल की लॉबी, डिलीवरी वॉर्ड, प्राइवेट वॉर्ड, इमरजेंसी वॉर्ड और आइसोलेशन वॉर्ड सहित पूरे हॉस्पिटल को सैनिटाइज कराया.