खटीमा: लालकुआं में आईटीबीपीकी भर्ती होने गए भाई की हत्या के बाद शुक्रवार को बड़े भाई ने पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं दो जवान बेटों की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि सूरज सक्सेना का बड़ा भाई गोविंद मौत की जांच में हो रही देरी को लेकर सदमे में था.
बता दें कि लगभग दो माह पहले हल्द्वानी के हल्दुचौड़ स्थित आईटीबीपी मैदान में भर्ती के दौरान नानकमत्ता के रहने वाले युवक सूरज सक्सेना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. तमाम धरना - प्रदर्शन के बाद सूरज की हत्या के आरोप में आईटीबीपी के तीन जवानों को लालकुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
यह भी पढ़ें-सूरज मर्डर केस: पुलिस के हाथ लगे कुछ और सुराग, मामले के खुलासे को लेकर बढ़ रहा दबाव
परिजनों के अनुसार गोविंद अपने भाई को इंसाफ न दिलाने की वजह से परेशान रहता था और भाई की मौत के बाद वह लगातार गुमसुम रहने लगा था. बड़े भाई सूरज की हत्या के बाद छोटे भाई के सुसाइड करने के से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है. मृतक के परिजनों द्वारा मृतक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सूरत हत्याकांड की मजिस्ट्रेट जांच सही से न करना बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-सूरज हत्याकांड: गुस्साये लोगों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, ITBP जवानों से हुई पूछताछ
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर देवेंद्र पिंचा का कहना है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने डिप्रेशन की वजह से सुसाइड किया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.