गदरपुर: जिले के के नंदपुर गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, पुलिस मामले की पूछताछ ग्रामीणों से भी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, नंदपुर गांव के रहने वाले राजकुमार (40) ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्मदाह कर लिया है. मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. वहीं, राजकुमार की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: मुख्यमंत्री की जिलाधिकारियों को हिदायत, कालाबाजारी और ओवर रेटिंग पर रखें ध्यान
वहीं, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रामकुमार पुत्र जागण नाम के व्यक्ति की मौत की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली थी. ग्रामीणों के मुताबिक वो नशे का आदी था, जिससे उसके घर पर अक्सर लड़ाई हुआ करती थी. नशे के लिए वो घर में रखा सामान भी बेचने से गुरेज नहीं करता था.