ETV Bharat / state

काशीपुर: घर के बगीचे में शावकों के साथ दिखी मादा गुलदार, इलाके में दहशत

काशीपुर में जसपुर खुर्द स्थित एक बाग में मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ दिखाई दी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

demo pic
demo pic
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:14 PM IST

काशीपुर: जसपुरखुर्द स्थित एक बाग में मादा तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया. विशाल नगर व आस-पास की कॉलोनियों में दहशत फैल गई. मौके पर तेंदुए के पैरों के निशान देखे गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, जसपुर खुर्द में कुंडेश्वरी रोड पर विशालनगर कॉलोनी में किला निवासी नीरज का परिवार प्रभाकर सारस्वत के बाग में सपरिवार रहता है. नीरज को बाग़ में मादा तेंदुआ दिखी. उसके साथ दो शावक भी थे. उसके शोर करने पर पड़ोसियों ने कनस्तर बजाये.

पढ़े: लॉकडाउन में अब फल-सब्जी बेचेंगे बाबा रामदेव, एक कॉल पर पहुंचेंगी घर

शोर होने पर तेंदुआ और बच्चे द्रोणासागर टीले की ओर भाग गए. रात करीब एक बजे तेंदुए ने नीरज के कुत्ते पर हमला कर दिया. हमले में कुत्ता घायल हो गया. तेंदुए ने एक महिला की बकरियों को भी निवाला बनाने की कोशिश की. क्षेत्रवासियों ने मामले की सूचना वन विभाग के रेंजर को दे दी है.

काशीपुर: जसपुरखुर्द स्थित एक बाग में मादा तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया. विशाल नगर व आस-पास की कॉलोनियों में दहशत फैल गई. मौके पर तेंदुए के पैरों के निशान देखे गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, जसपुर खुर्द में कुंडेश्वरी रोड पर विशालनगर कॉलोनी में किला निवासी नीरज का परिवार प्रभाकर सारस्वत के बाग में सपरिवार रहता है. नीरज को बाग़ में मादा तेंदुआ दिखी. उसके साथ दो शावक भी थे. उसके शोर करने पर पड़ोसियों ने कनस्तर बजाये.

पढ़े: लॉकडाउन में अब फल-सब्जी बेचेंगे बाबा रामदेव, एक कॉल पर पहुंचेंगी घर

शोर होने पर तेंदुआ और बच्चे द्रोणासागर टीले की ओर भाग गए. रात करीब एक बजे तेंदुए ने नीरज के कुत्ते पर हमला कर दिया. हमले में कुत्ता घायल हो गया. तेंदुए ने एक महिला की बकरियों को भी निवाला बनाने की कोशिश की. क्षेत्रवासियों ने मामले की सूचना वन विभाग के रेंजर को दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.