काशीपुर: बाजपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
दरअसल, काशीपुर के वार्ड नंबर-5 कचनाल गुंसाई क्षेत्र में रहने वाला कपिल कुमार बाजपुर रोड पर स्थित इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड में रिजवी लिफ्टर नामक कंपनी के ठेकेदार के अधीन ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. मृतक के परिजनों के मुताबिक बीते गुरुवार की सुबह 6 बजे वह ड्यूटी पर गया था, जहां दोपहर में 2 बजे उसकी ड्यूटी खत्म होने के बाद उसकी नाइट शिफ्ट अतिरिक्त लगा दी गई. इसी दौरान रात में उसकी अचानक हालत बिगड़ गई. तब फैक्ट्री कर्मियों ने उसे मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी.
पढ़ें- करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी मामले में 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. बीती शाम इलाज के दौरान कपिल की मौत हो गई. मृतक के परिजनों के मुताबिक वर्ष 2016 में कपिल की शादी हुई थी. उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.