ETV Bharat / state

काशीपुर: फैक्ट्री में काम कर रहे ड्राइवर की अचानक बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

काशीपुर स्थित एक फैक्ट्री में ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ी गई. कंपनी में मौजूद अन्य लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Kashipur Hindi News
काशीपुर ड्राइवर की मौत
author img

By

Published : May 30, 2020, 5:35 PM IST

काशीपुर: बाजपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

दरअसल, काशीपुर के वार्ड नंबर-5 कचनाल गुंसाई क्षेत्र में रहने वाला कपिल कुमार बाजपुर रोड पर स्थित इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड में रिजवी लिफ्टर नामक कंपनी के ठेकेदार के अधीन ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. मृतक के परिजनों के मुताबिक बीते गुरुवार की सुबह 6 बजे वह ड्यूटी पर गया था, जहां दोपहर में 2 बजे उसकी ड्यूटी खत्म होने के बाद उसकी नाइट शिफ्ट अतिरिक्त लगा दी गई. इसी दौरान रात में उसकी अचानक हालत बिगड़ गई. तब फैक्ट्री कर्मियों ने उसे मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी.

काशीपुर में ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत.

पढ़ें- करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी मामले में 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. बीती शाम इलाज के दौरान कपिल की मौत हो गई. मृतक के परिजनों के मुताबिक वर्ष 2016 में कपिल की शादी हुई थी. उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

काशीपुर: बाजपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

दरअसल, काशीपुर के वार्ड नंबर-5 कचनाल गुंसाई क्षेत्र में रहने वाला कपिल कुमार बाजपुर रोड पर स्थित इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड में रिजवी लिफ्टर नामक कंपनी के ठेकेदार के अधीन ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. मृतक के परिजनों के मुताबिक बीते गुरुवार की सुबह 6 बजे वह ड्यूटी पर गया था, जहां दोपहर में 2 बजे उसकी ड्यूटी खत्म होने के बाद उसकी नाइट शिफ्ट अतिरिक्त लगा दी गई. इसी दौरान रात में उसकी अचानक हालत बिगड़ गई. तब फैक्ट्री कर्मियों ने उसे मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी.

काशीपुर में ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत.

पढ़ें- करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी मामले में 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. बीती शाम इलाज के दौरान कपिल की मौत हो गई. मृतक के परिजनों के मुताबिक वर्ष 2016 में कपिल की शादी हुई थी. उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.