रुद्रपुर: 19 वर्षीय बीटेक के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
वसुंधरा कॉलोनी निवासी बीटेक के छात्र अंकित ने पंखे से फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दोपहर जब पिता नरेश सागर घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बेटे का शव पंखे से लटक रहा था. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को देते हुए अंकित को नीचे उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर सिडकुल में जहरीली गैस से तीन कर्मचारियों की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान
अंकित के पिता सरकारी राशन की दुकान संचालित करते हैं. जबकि मां बिलासपुर में नर्स का काम करती है. अंकित का भाई नैनीताल में पढ़ाई करता है. घटना के वक्त अंकित सागर घर पर अकेला था. अंकित ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अब और नहीं जीना चाहता है.
सीओ अमित कुमार ने बताया कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है.