रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर द्वारा थानों में लंबे समय से रिक्त पड़े सिपाहियों की पूर्ति के लिए एक बार फिर जिले के तमाम थानों के सिपाहियों को इधर से उधर किया गया है. उधमसिंह नगर के कप्तान ने 82 सिपाहियों के तबादले किए हैं. जबकि, एक सिपाही के तबादले को निरस्त किया गया है.
थानों और चौकियों में सिपाहियों की कमी को देखते हुए एक बार फिर से जिले के कप्तान द्वारा जनपद के 82 सिपाहियों को इधर से उधर किया गया है. इसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है. जबकि एक सिपाही का काशीपुर तबादला आदेश को निरस्त किया गया है. सबसे अधिक 25 सिपाहियों को जसपुर कोतवाली में तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ेंः गुरु घंटाल: फर्जी डिग्री वाले 19 शिक्षक बर्खास्त, दो निलंबित, 7 की हो रही जांच
इसके अलावा काशीपुर थाने में 6, रुद्रपुर में 7, खटीमा में 6, नानकमत्ता थाने में 4, कुंडा थाने में 4, आईटीआई थाने में 3, ट्रांजिट कैंप थाने में 5, बाजपुर थाने में 3, पंतनगर थाने में 2, किच्छा में 3, गदरपुर में 2 सिपाहियों सहित अन्य थानों में भी सिपाहियों की तैनाती की गई है. सभी को स्थानांतरण किए गए स्थान में ड्यूटी ज्वॉइन करते हुए पुलिस कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं.