रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ सितारगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः राज्य में बढ़ रहे मौत के आंकड़े, शवदाह गृहों में अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश
गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम व सितारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नयागांव क्षेत्र के एक खेत से एक क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात लगभग 2 बजे सूचना मिली थी कि नयागांव स्थित एक खेत में प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही है. सूचना पर सितारगंज पुलिस के साथ मौके पर छापा मारा. पुलिस ने मौके पर प्रतिबंधित एक क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया.