ETV Bharat / state

जसपुर में डेंगू का कहर, सात लोग पाये गए पॉजिटिव

प्रदेश में दिन प्रतिदिन डेंगू पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही. वहीं, सरकारी अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

जसपुर में डेंगू का कहर
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 8:03 PM IST

जसपुरः प्रदेश में दिन प्रतिदिन डेंगू पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही. वहीं, सरकारी अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

जसपुर में डेंगू का कहर.

बता दें कि, जसपुर में इन दिनों डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक हफ्ते में यहां डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. हालांकि, स्वास्थ्य महकमा महज सात लोगों को डेंगू पॉजिटिव होने का दावा कर रहा है. साथ ही अस्पताल में डेंगू वार्ड सहित मुकम्मल इलाज होने का दंभ भी भर रहा है.

ये भी पढेंःहरकत में आया बाट माप विभाग, घटतौली के खिलाफ की कार्रवाई

वहीं, पीड़ितों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में संसाधनों के अभाव के चलते उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो अबतक जसपुर व आस-पास में डेंगू ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. लेकिन नगर के सरकारी अस्पताल मे डेंगू के मरीजों को ना तो दवा ही मिल पा रही है और ना ही इसकी समुचित जांच हो पा रही है.

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी तक 7 लोगों में ही डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए पृथक वार्ड की व्यवस्था की गई. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

जसपुरः प्रदेश में दिन प्रतिदिन डेंगू पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही. वहीं, सरकारी अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

जसपुर में डेंगू का कहर.

बता दें कि, जसपुर में इन दिनों डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक हफ्ते में यहां डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. हालांकि, स्वास्थ्य महकमा महज सात लोगों को डेंगू पॉजिटिव होने का दावा कर रहा है. साथ ही अस्पताल में डेंगू वार्ड सहित मुकम्मल इलाज होने का दंभ भी भर रहा है.

ये भी पढेंःहरकत में आया बाट माप विभाग, घटतौली के खिलाफ की कार्रवाई

वहीं, पीड़ितों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में संसाधनों के अभाव के चलते उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो अबतक जसपुर व आस-पास में डेंगू ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. लेकिन नगर के सरकारी अस्पताल मे डेंगू के मरीजों को ना तो दवा ही मिल पा रही है और ना ही इसकी समुचित जांच हो पा रही है.

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी तक 7 लोगों में ही डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए पृथक वार्ड की व्यवस्था की गई. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

Intro:summry_

जसपुर मे वायरल व डेंगू बुखार ने लोगों को अपनी गिरफत मे ले रखा हे।आलम यह हे कि सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों मे इन दिनों सब से अधिक मरीज बुखार से पीडित अपने इलाज को पहुॅच रहें हें।


एंकर-जसपुर मे बीते दिनों डेंगू ने दी दसतक के बाद अब धीरे धीरे अपनी गिरफत मे लेना षुरू कर दिया हे।हर रोज डेंगू के मरीजों की संखया मे इजाफा हो रहा हे।लेकिन बावजूद इस के सरकारी महकमा अभी भी सोया हुआ हे।लगातार बडती डंेगू मरीजों की संखया के बावजूद नगर के सरकारी अस्पताल मे इलाज की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण रोगियों को यह बीमारी औा जयादा गंभीर हो रही हे।लेकिन स्वास्थ्य मेहकमा जागने को राजी नही हे।वहीं इसी बीच वायरल बुखार ने भी तेजी के साथ पेर पसारे हे।आलम यह हे कि डेंगू के साथ ही बुखार के मरीजों की संखया मे हर रोज इजाफा हो रहा हे। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही निजी अस्पतालों मे हर रोज मरीज इलाज को पहुॅच रहे हें।
बाईट-डा0 एमपी सिंह,निजी चिक्त्सिक जसपुर।Body:वीऔ-1जसपुर मे इन दिनों डेंगू का रोग पूरी तरहाॅ जडे जमा चुका हे।बीते एक सपताह मे इस रोग ने दर्जन भर से अधिक लोगों को अपना षिकार बना चुका हे।हर रोज नेये मरीज इस रोग से ग्रहस्त नजर आरहे हें।हाला कि नगर का स्वास्थ्य महकमा महज साथ लोगों को डेंगू पोजिटिव होने का दाव कर अपने अस्पाल मे डेंगू वार्ड सहित मुकम्ल इलाज होने का दम भर रहंे लेकिन हकीकत मे बहारी तौर मरीजों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही हे।हर रोज बीमार लोग डेंगू बुखार के कारण निजी अस्पतालों मे भरती हो रहे है।लोगों की माने तो अब तक जसपुर व आपास मे डेंगू ने दर्जनों लोगों को अपना षिकार बना चुका है।लेकिन नगर के सरकारी अस्पताल मे डेंगू मर्ज के मरीजों को ना तों दवा ही मिल पा रही हे और नाही इस की जाॅच अथवा कोई और प्रयाप्त स्वीधाओं का इन्तिजाम किया गया हे जिस के चलते अधिकांष मरीज निजी अस्पतालों मे इलाज कराने को मजबूर हैं ऐसे मे खून जला देने वाली यह बीमारी लोगों पर दोहरी मार कर रही हे वही गरीब लोगों के लिये जान की दुषमन साबित होे रही हे।लेकिन स्वास्थ्य महेकमा अपनी कुम्भकरणी नीद से जागने को तेयार नही हे।
बाईट-डा0 संजीव देषवाल,एम0औ0सरकारी अस्पताल जसपुर।

वीओं-वहीं डेगू का डंक झेल रहे जसपुर क्षैत्रवासियों को वायरल बुखार तेजी से अपनी गिरफत म ेले रहा हे।आलम यह हे हर चैथा आदमी इस बुखार की जद मे पहुॅच कर एक से दो हफतो के लिये ग्रस्त हो जा रहा हे।सरकारी अस्पताल मे हर रोज दर्जन भर से अधिक मरीज इलाज को पहुॅच रहें हें वही प्राईवेट अस्पतालों मे भी बडी संख्या मे वायरल बुखार से पीडित इलाज करा रहे हें।
बाईट-2.डा0 हितेष षर्मा,चिक्तिसाअधिक्षक जसपुर।
Conclusion:एफ वीओं-बहरहाल गहरी नींद सोया प्रषासन अखिर लोगों की सुध लेगा या यूही लोग प्राईवेट अस्पतालों मे लुअते रहेंगे यह देखने वाली बात होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.