रुद्रपुर: उधमसिंह नगर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप का है. यहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बनाकर हजारों की लूट को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस अब इन बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.
बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक और लूट से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप पर कल रात 1:45 बजे नकाबपोश दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बनाकर 60 हजार की लूट को अंजाम दे दिया. वहीं, लगभग दो बजे इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. मंगलवार सुबह एसपी और सीओ ने भी घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
पढ़ें- मटर की खेती बदल रही किसानों की तस्वीर, कई राज्यों की मंडियों में भारी मांग
पुलिस के मुताबिक, पेट्रोल पंप कर्मी धर्मवीर निवासी लखनपुर ने बताया कि रात को वह जब वह सो रहा था, तभी नकाबपोश दो बदमाश पेट्रोल पंप पर आए. उनमें से एक ने हेलमेट भी लगा रखा था. तमंचे के बल पर इन दोनों बदमाशों ने पहले उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर मुंह बंद कर दिया. फिर टेप से उसके हाथ-पैर बांध दिए और गल्ले में रखी 60 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए.
सीओ वंदना वर्मा ने बताया की कल देर रात्रि में बॉर्डर पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना होने की सूचना मिली थी. घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया है. हालांकि, अभी पेट्रोल पंप संचालक की ओर से कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.