रुद्रपुर: राइस मिल के धर्म कांटे में चिप लगाकर घटतौली करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मिल में माल तुलवाई के दौरान रिमोट के माध्यम से वजन में इजाफा कर राइस मिल को चूना लगाते थे. आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
राइस मिल के धर्म कांटे में चोरी छिपे चिप लगा कर घटतौली करने वाले 6 आरोपियों को सितारगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक चिप, रिमोट और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आरोपी वर्ष 2021 से अब तक लगभग आधा दर्जन राइस मिल के कांटे में चिप लगा कर लाखों का चूना लगा चुके हैं. एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया 9 अप्रैल को सुरेश चन्द्र मैनेजर, मैसर्स अनिल कुमार अमित कुमार राईस मिल खटीमा रोड सितारगंज सुरेश चन्द्र पुत्र शंकर दत्त मैनेजर मैसर्स अनिल कुमार अमित कुमार राईस मिल खटीमा रोड सितारगज द्वारा पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया सुरबीर सिंह सहित अन्य द्वारा फार्म के धर्म कांटे पर चोरी छुपे चिप लगाकर राइस मिल को लाखों का चूना लगाया है.
पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे चार नए जज, SC के कॉलेजियम ने की संस्तुति, ये रहे नाम
मामले में पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस टीम को मामले से संबंधित अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद थाना पुलिस ने कल देर रात्रि में सिसईखेड़ा तिराहे के पास से आरोपी सुरवीर सिंह राणा,अमित कुमार,अक्षय कुमार, अमित कुमार गुप्ता,राजीव मसीह,शेरखान उर्फ मोंटी निवासी सितारगंज को गिरफ्तार किया गया. टीम ने आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त एक इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस तथा रिमोट कन्ट्रोल 04 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किये. पूछताछ में आरोपियों ने बताया वर्ष 2021 से अब तक मंगलम राइस मिल नानकमत्ता, जिन्दल राईस मिल खटीमा रोड सितारगंज, रामा फूड बिजटी रोड सितारगंज, गोविन्दा फूड सितारगंज, एमबी राइस मिल सितारंगज में चोरी छिपे जाकर इलेक्ट्रानिक चिप को धर्मकाटें के प्लेटफार्म से सिस्टम में जाने वाली वायर में लगाकर चिप को छिपा देते थे.