रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में कोरोना का कहर जारी है. बीती रात से अबतक 543 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज में चल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान तीन मरीजों की मौत हुई है. कोरोना कि दूसरी लहर में जनपद में अबतक 16 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
नगर निगम तीनों संक्रमित शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस से कब्जे में लेते हुए दाह संस्कार करने की तैयारी में जुटा हुआ है. जनपद में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 1324 हो चुकी है. जिला अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि आज कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है.
प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना
सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 2160 नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 18,864 तक पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,26,193 है. वहीं, कोरोना से प्रदेश में अभी तक 1892 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में जल्द उपलब्ध हो सीटी स्कैन की सुविधा, नैनीताल HC का आदेश
देहरादून में कोरोना के डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि
राजधानी देहरादून में कोरोना के डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि हुई है. पिछले महीने तीन सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी दिल्ली भेजे गये थे. तीनों सैंपल में डबल म्यूटेंट की पुष्टि हुई है. वहीं, पहले दो सैंपल में यूके स्ट्रेन और एक सैंपल में अन्य स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं बढ़ गई हैं .
तीनों सैंपल में से एक में डबल म्यूटेंट वायरस बी.1.617 और दूसरे में यूके स्ट्रेन बी.1.1.7 और एक में अलग तरह के म्यूटेंट की पुष्टि हुई है. ये वायरस, सामान्य वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं. क्योंकि यह वायरस ज्यादा फैलता है.