खटीमा: 4 से 10 मार्च तक 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा, शिक्षा और पर्यावरण के लिए अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
खटीमा स्थित एक फैक्ट्री के जीएम ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान संस्थान द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण को लेकर कार्य किया गया.
यह भी पढ़ें-केमिकल के बजाय हर्बल गुलाल का ही करें इस्तेमाल, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
उन्होंने कहा कि संस्थान की मेडिकल टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर कोरोना वायरस के बारे में छात्रों को जागरुक किया गया. साथ ही का छात्रों को सेनिटाइजर और मास्क बांटे गए. इसके अतिरिक्त जगह जगह पर पौधे भी लगाए गए.