खटीमा: उत्तराखंड सरकार गन्ना किसानों को होली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने राज्य सरकार द्वारा गन्ना किसानों को 45 करोड़ रुपए जारी कर, जल्द ही पूरा बकाया देने की बात कही है. राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह के मुताबिक, राज्य सरकार गन्ना किसानों के बकाया को जल्द से जल्द चुकाने के लिए प्रयासरत है. इसी के तहत सरकार ने 45 करोड़ रुपए उत्तराखंड के गन्ना किसानों के लिए अवमुक्त कर प्रदेश के गन्ना किसानों को राहत दी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बजट सत्र 2020: 27 मार्च तक चलेगी बजट सत्र की कार्यवाही, सदन ने दी स्वीकृति
राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह के मुताबिक, उधमसिंहनगर में गन्ना किसानों का ही लगभग 33 करोड़ बकाया था, जिसका भुगतान कर दिया गया है. साथ ही सरकार द्वारा वर्ष 2020 सत्र का चीनी मिलों का बकाया भी जल्द भुगतान कर दिया जाएगा. वहीं, उधमसिंह नगर के साथ-साथ हरिद्वार और देहरादून के किसानों के बकाये का भुगतान भी कर दिया गया है.