गदरपुर: पुलिस की लगातार दबिश और तमाम अभियानों के बाद भी अवैध खनन का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पीपल पड़ाव रेंज में डामपार में अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों को सीज कर दिया है.
पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस ने अवैध खनन के सम्बंध में वन विभाग को रिपोर्ट भेज दी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: 14000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के हिमवीरों ने किया योग
बता दें कि लगातार कुछ दिनों से अवैध खनन की शिकायत आ रही थी, जिसके चलते दिनेशपुर थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने निकटवर्ती पीपल पड़ाव रेंज में डाम पार में अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 ट्रालियों को सीज कर दिया है.