काशीपुर: नगर निगम सभागार में एक गोपनीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्थानीय अधिकारियों के अलावा नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी और स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा मौजूद रहे. इस पूरी बैठक से मीडिया को दूर रखा गया.
नगर निगम में आयोजित इस बैठक के दौरान आज स्थानीय प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. इस दौरान काशीपुर के एसडीएम गौरव सिंघल ने बताया कि शनिवार से काशीपुर के चार मोहल्लों महेशपुरा, अल्ली खां, लक्ष्मीपुर पट्टी और थाना साबिक में सघन स्कीनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाना है.
पढ़े: देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को
उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम आयुष डॉक्टर व आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जाएगा. इस दौरान 15 प्रश्नों के आधार पर यह सर्वे किया जाएगा. इन चार मोहल्लों का चयन स्पेसिफिक इनपुट जिला स्तर पर किया गया है. उनके मुताबिक, इन क्षेत्रों में या तो जमात का आना-जाना हुआ है या इन क्षेत्रों के लोग जमात में गए हैं. इस इनपुट के आधार पर इन चार क्षेत्रों का चयन किया गया है.