देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी के साथ रोज नए मरीज भी सामने आ रहे हैं. काशीपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को काशीपुर में कुल 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट भी शामिल हैं.
हल्द्वानी में चार लोगों की मौत
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल में अभी भी 240 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है. जिसमें 104 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी तक 104 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया कि उधमसिंह नगर बाजपुर की रहने वाली 34 साल की एक गर्भवती महिला की मौत हुई है, जो निमोनिया सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित थी और आईसीयू में भर्ती थी. इसके अलावा पिथौरागढ़ से आई 70 साल की बुजुर्ग, काशीपुर निवासी 95 साल के एक बुजुर्ग और रुद्रपुर निवासी 55 साल के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 240 कोरोना के मरीज भर्ती है. जिसमें 104 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 18 मरीज आइसोलेशन में भर्ती हैं.
लक्सर में पांच आरोपित कोरोना पॉजिटिव
लक्सर में दुष्कर्म के एक आरोपी सहित नकली शराब बनाते हुए पकड़े गए चाच लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. इसके साथ ही पांचों मरीजों के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है.
राजधानी में पुलिस सतर्क
राजधानी देहरादून में पुलिस कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सतर्क है. संक्रमण से बचने के लिए पुलिस विभाग पर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है. डीआईजी का मानना है की आम जनता अगर पुलिस का सहयोग करें और नियमों का पालन करे तो हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल कोरोना संक्रमित, भतीजी और सहायक भी पॉजिटिव
रामनगर में कोरोना और निमोनिया का प्रकोप
रामनगर में कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है. इसके साथ ही रामनगर में निमोनिया के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से प्रशासन के सामने और भी ज्यादा चुनौतियां खड़ी हो गई है. डॉक्टरों का मानना है कि निमोनिया होने पर कोरोना से संक्रमित होने की संभावना भी बढ़ जा रही है. ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
ओंकारेश्वर मंदिर एक सप्ताह के लिए बंद
पंचकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर कार्यालय ऊखीमठ का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद मंदिर प्रबंधन द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लिए जाएंगे और उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. ऐसे में एहतियातन मंदिर को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है. इस दौरान श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना पर रोक लगाई गई है.