काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र के महुआखेड़ागंज में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे म़े बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए परिजनों द्वारा एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक हादसे के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है. दरअसल, आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर देवीपुरा निवासी रमेश सहगल (35) पुत्र ओमप्रकाश सहगल की महुआखेड़ा गंज चौराहे पर ज्वेलर्स की दुकान है. वह महुआखेड़ागंज स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उसकी बाइक रोड पर पलटकर गिर गई. रोड पर गिर जाने से रमेश सहगल का बाया पैर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया.
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: मिशन आदमखोर गुलदार हुआ फेल, पांच दिन बाद बैरंग लौटे शिकारी
हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. गंभीर रूप से घायल रमेश सहगल को परिजनों द्वारा एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.