रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 32वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने छात्रों को उपाधि प्रदान की. पद्मश्री भारत भूषण त्यागी को विज्ञान वारिधि की उपाधि से सम्मानित किया गया. वहीं इस बार का दीक्षांत समारोह बदला नजर आया. समारोह में छात्र उत्तराखंडी परिधान में नजर आए.
पढ़ें- देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का ऐसा है हाल, आर्म लाइसेंस के लिए खा रहे दर-दर की ठोंकरें
किसको कौन सा पुरस्कार मिला ?
- अरुणा कुनियाल को सर्वोत्तम स्नातक के लिए स्वर्ण पदक.
- 14 विद्यार्थियों को कुलपति ने स्वर्ण पदक.
- 11 विद्यार्थियों को रजत पदक.
- 11 विद्यार्थियों को कांस्य पदक.
- उत्कृष्ट कार्य के लिए रूपांजलि पूर्णानंद को भी स्वर्ण पदक.
- करमजीत कौर को सरस्वती पांडा स्वर्ण पदक.
- सुब्रत को नागम्मा शांताबाई अवॉर्ड.
- पारुल गुप्ता को डॉक्टर राम शिरोमणी तिवारी अवॉर्ड.
- शौकत अहमद को डीबी सिने अवॉर्ड.
- पारुल गुप्ता एवं आदिति को चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार.
- 165 पीएचडी धारकों को उपाधि प्रदान की गई.
- मास्टर डिग्री से 417 छात्रों को सम्मानित.
- 835 छात्रों को स्नातक की उपाधि दी गई.
साल 1963 में पहली बार हुए दीक्षांत समारोह की परंपरा को इस वर्ष खत्म करते हुए पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय द्वारा उपाधि पाने वाले छात्र और छात्राओं ने नया रूप दिया है. दीक्षांत समारोह में उपाधि पाने वाले छात्र व गणमान्य उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित कुर्ता पैजामा और जैकेट पहने हुए नजर आए. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना 1960 में हुई थी. जिसमें 1963 में पहला दीक्षांत समारोह किया गया था.