खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नए अंदाज में कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने शहर में बेवजह घूमने और कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़ कर कैदी वैन में बिठाकर कोतवाली ले जाकर चालानी कार्रवाई की.
जनपद में मौजूदा समय तक 4,861 संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि जिले में 5,576 एक्टिवेट केस है. आज होम आइसोलेशन और डीसी एचसी से 274 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.
आज जनपद में 311 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि एक निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस लक्षण का मरीज सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे कंफर्म करने के लिये सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. फिलहाल मरीज को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी रेफर किया गया है.
एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि अग्रसेन अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज का परीक्षण किया गया, उसमें ब्लैक फंगस के कुछ लक्षण दिखाई दिए हैं. एहतियातन मरीज को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से मरने वाले आंकड़ों में 'खेल', देरी से दी गई 83 मौतों की जानकारी
खटीमा में आज डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले में फार्मासिस्ट पदों पर संविदा में भर्ती करने की मांग का ज्ञापन स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी को सौंपा. नागरिक अस्पताल के फार्मासिस्ट ने विधायक से कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जिले भर में फार्मेसिस्ट 12 से 24 घंटे तक काम कर रहे हैं. जिले के सभी अस्पतालों में फार्मासिस्ट पर कार्य बोझ बढ़ गया है. फार्मासिस्ट अस्पतालों में ओपीडी, मेडिसिन, इमरजेंसी, स्टोर, डेड स्टोक, स्क्रीनिग, जांच और कोविड चिकित्सा सभी कार्यों को देख रहे हैं.
वहीं, कई फार्मासिस्ट साथियों के संक्रमित होने के चलते भी सीमित पदों पर फार्मासिस्ट कार्य कर रहे है. इसलिए जिले में फार्मासिस्ट पदों पर संविदा में भर्ती की जाए. वहीं, विधायक पुष्कर धामी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह जिलाधिकारी और सीएमओ से वार्ता कर जिले में फार्मासिस्ट पदों पर संविदा भर्ती को खुलवाने का प्रयास करेंगे.