ETV Bharat / state

खटीमा SBI गार्ड हत्याकांड का खुलासा, सीबीसीआईडी ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 8:47 PM IST

खटीमा में 8 अगस्त 2019 को हुई एसबीआई बैंक के एटीएम गार्ड की हत्याकांड का सीबीसीआईडी ने खुलासा किया है. मामले में साक्ष्य के आधार पर सीबीसीआईडी ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

SBI ATM guard murder case
खटीमा एसबीआई एटीएम गार्ड हत्याकांड का खुलासा

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में तीन साल पूर्व हुए एसबीआई एटीएम गार्ड हत्याकांड का क्राइम ब्रांच क्रिमिनल इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीबीसीआईडी) ने खुलासा किया. मामले में सीबीसीआईडी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि 8 अगस्त 2019 को एसबीआई बैंक के एटीएम गार्ड भगवान सिंह (35 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कुटरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. गार्ड का शव कुटरा गांव में उसके घर से कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति के घर में पड़ा मिला था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी थी.

मामले में पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच की थी. उस समय पुलिस के मामले का खुलासा नहीं कर पाने से नाराज परिजनों ने उच्च अधिकारियों से सीबीसीआईडी से जांच की मांग की थी.

खटीमा एसबीआई एटीएम गार्ड हत्याकांड का खुलासा

ये भी पढ़ें: काशीपुर में चार झपटमारों से 14 मोबाइल बरामद, 100 CCTV फुटेज देखने के बाद हुए अरेस्ट

यह मामला 17 नवंबर 2019 को सीबीसीआईडी को सौंप दिया गया. केस सीबीसीआईडी के हाथ में आते ही जांच फिर से शुरू हुई. सीबीसीआईडी ने पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया और सर्विलांस से संबंधित सबूतों की जांच की. वही, सीबीसीआईडी ने बीते सोमवार को ध्रुव सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, सुरेंद्र सिंह राणा पुत्र हरदेव सिंह राणा और किशन सिंह राणा पुत्र जगदीश सिंह राणा को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया.

वहीं, पर्याप्त सबूत मिलते ही सीबीसीआईडी टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सीबीसीआईडी ने न्यायालय पेश किया. जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है.

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में तीन साल पूर्व हुए एसबीआई एटीएम गार्ड हत्याकांड का क्राइम ब्रांच क्रिमिनल इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीबीसीआईडी) ने खुलासा किया. मामले में सीबीसीआईडी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि 8 अगस्त 2019 को एसबीआई बैंक के एटीएम गार्ड भगवान सिंह (35 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कुटरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. गार्ड का शव कुटरा गांव में उसके घर से कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति के घर में पड़ा मिला था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी थी.

मामले में पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच की थी. उस समय पुलिस के मामले का खुलासा नहीं कर पाने से नाराज परिजनों ने उच्च अधिकारियों से सीबीसीआईडी से जांच की मांग की थी.

खटीमा एसबीआई एटीएम गार्ड हत्याकांड का खुलासा

ये भी पढ़ें: काशीपुर में चार झपटमारों से 14 मोबाइल बरामद, 100 CCTV फुटेज देखने के बाद हुए अरेस्ट

यह मामला 17 नवंबर 2019 को सीबीसीआईडी को सौंप दिया गया. केस सीबीसीआईडी के हाथ में आते ही जांच फिर से शुरू हुई. सीबीसीआईडी ने पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया और सर्विलांस से संबंधित सबूतों की जांच की. वही, सीबीसीआईडी ने बीते सोमवार को ध्रुव सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, सुरेंद्र सिंह राणा पुत्र हरदेव सिंह राणा और किशन सिंह राणा पुत्र जगदीश सिंह राणा को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया.

वहीं, पर्याप्त सबूत मिलते ही सीबीसीआईडी टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सीबीसीआईडी ने न्यायालय पेश किया. जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jun 7, 2022, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.