ETV Bharat / state

उधमसिंहनगर में मिले 391 नए संक्रमित, एलडी भट्ट अस्पताल में 25 बेड का कोविड सेंटर शुरू - 25-bed Kovid Hospital started in LD Bhatt Government Hospital Kashipur

काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल में 25 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू किया गया है.

उधमसिंहनगर में मिले 391 नए संक्रमित
उधमसिंहनगर में मिले 391 नए संक्रमित
author img

By

Published : May 5, 2021, 8:05 PM IST

काशीपुर/रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. इसी क्रम में काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में 25 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया गया है. राजकीय चिकित्सालय एलडी भट्ट में सहयोग करते हुए डॉक्टर्स, फिजिशियन, टेक्निशियन तथा नर्सें उपलब्ध कराकर सभी सुविधाओं से सुसज्जित 25 बेड सहित दो कोविड वार्ड को शुरू किया गया है, ताकि कोरोना मरीजों को समय पर इलाज मिल सके.

उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में जनसहयोग से कोविड के 25 बेड के अस्पताल का शुभारंभ किया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जाएगा. कोविड सेंटर में 25 बेड के साथ 3 वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं. फिलहाल मेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था हो गई है. यदि आवश्यकता होगी तो नर्सिंग फाइनल इयर के स्टूडेंस का भी सहयोग लिया जाएगा. एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में प्रारंभ हुए 25 बेड के कोविड वॉर्ड में प्रशासन द्वारा गोविंंद बल्लभ पंत के प्रधानाचार्य अजय कौशिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें: 18+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रिलीज

उधमसिंहनगर में मिले 391 नए संक्रमित

बुधवार को उधम सिंह नगर में 391 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हुई है. जनपद में 4077 एक्टिव केस हैं.

काशीपुर/रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. इसी क्रम में काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में 25 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया गया है. राजकीय चिकित्सालय एलडी भट्ट में सहयोग करते हुए डॉक्टर्स, फिजिशियन, टेक्निशियन तथा नर्सें उपलब्ध कराकर सभी सुविधाओं से सुसज्जित 25 बेड सहित दो कोविड वार्ड को शुरू किया गया है, ताकि कोरोना मरीजों को समय पर इलाज मिल सके.

उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में जनसहयोग से कोविड के 25 बेड के अस्पताल का शुभारंभ किया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जाएगा. कोविड सेंटर में 25 बेड के साथ 3 वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं. फिलहाल मेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था हो गई है. यदि आवश्यकता होगी तो नर्सिंग फाइनल इयर के स्टूडेंस का भी सहयोग लिया जाएगा. एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में प्रारंभ हुए 25 बेड के कोविड वॉर्ड में प्रशासन द्वारा गोविंंद बल्लभ पंत के प्रधानाचार्य अजय कौशिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें: 18+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रिलीज

उधमसिंहनगर में मिले 391 नए संक्रमित

बुधवार को उधम सिंह नगर में 391 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हुई है. जनपद में 4077 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.