रुद्रपुर: कोरोना के कहर को देखते हुए उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारियों को लेकर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भविष्य की रणनीति को देखते हुए भारत सरकार के आदेशानुसार जिले में एसपीओ की तैनाती की जा रही है.
पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए जिले में लगभग 2200 एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर ) पुलिस के सहयोग के लिए शहर व गांव में नियुक्त किए गए हैं. पुलिस व्यक्तियों की निगरानी कर रही है. साथ ही बैरियरों पर रात-दिन ड्यूटी दी जा रही है. इसके अतिरिक्त एक एसपीओ (आइटी) टीम बनाई गई है, जिसमें 25 एसपीओ जनपद पुलिस मुख्यालय में नियुक्त हैं, जो पुलिस सीओ सिटी अमित कुमार के परिवेक्षण में काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर उत्तराखंड के ज्योतिषचार्य की भविष्यवाणी, बताया इस दिन होगा खत्म
आइटी टीम बैरियर से जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की डाटा एन्ट्री कर कन्ट्रोल रूम में रखा जा रहा है. कंट्रोल रूम से डाटा जनपद मेडिकल टीम व पुलिस को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे मेडिकल टीम व पुलिस होम क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की निगरानी कर रही है.
एसपीओ की नियुक्ति पुलिस एक्ट के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की है. यदि कोई व्यक्ति एसपीओ के कार्य में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.