ETV Bharat / state

20 साल के छात्र को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा छोड़ा, अस्पताल ले जाते हुए मौत - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उधम सिंह नगर जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाजपुर थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े कुछ लोगों ने 20 साल के छात्र को लाठी-डंडों से इतना मारा कि उसकी मौत ही गई. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

bazpur
bazpur
author img

By

Published : May 25, 2022, 5:26 PM IST

Updated : May 27, 2022, 1:46 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में 20 साल के छात्र की दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी (20 year old student murder) गई है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. इस पूरी वारदात को मुंडिया चौराहे पर अंजाम दिया (Bazpur student murder) गया था.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर के केला खेड़ा का रहना वाला 20 साल का विशाल मुंडिया चौराहे पर अकेला खड़ा था, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से विशाल का पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने विशाल को इतनी बुरी तरह का मारा कि वो अधमरा हो गया. विशाल को इसी हालत में छोड़कर पांचों आरोपी मौके से फरार गए. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस की दी और उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन बीच रास्ते में ही विशाल ने दम तोड़ दिया.

बाजपुर में छात्र की दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीटकर हत्या.
पढ़ें- संतान नहीं होने पर पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, पागल बताकर पीटकर घर से निकाला

बताया जा रहा है कि विशाल के परिवार की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश है. उसी वजह से विशाल की हत्या की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस वारदात के बाद गुस्साएं मृतक के परिजनों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया. एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी समेत पांच टीमें गठित की गई हैं. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में 20 साल के छात्र की दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी (20 year old student murder) गई है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. इस पूरी वारदात को मुंडिया चौराहे पर अंजाम दिया (Bazpur student murder) गया था.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर के केला खेड़ा का रहना वाला 20 साल का विशाल मुंडिया चौराहे पर अकेला खड़ा था, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से विशाल का पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने विशाल को इतनी बुरी तरह का मारा कि वो अधमरा हो गया. विशाल को इसी हालत में छोड़कर पांचों आरोपी मौके से फरार गए. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस की दी और उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन बीच रास्ते में ही विशाल ने दम तोड़ दिया.

बाजपुर में छात्र की दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीटकर हत्या.
पढ़ें- संतान नहीं होने पर पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, पागल बताकर पीटकर घर से निकाला

बताया जा रहा है कि विशाल के परिवार की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश है. उसी वजह से विशाल की हत्या की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस वारदात के बाद गुस्साएं मृतक के परिजनों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया. एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी समेत पांच टीमें गठित की गई हैं. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 27, 2022, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.