ETV Bharat / state

19वीं प्रादेशिक पुलिस प्रतियोगिता का समापन, एसएसपी ने विजेता टीमों को किया सम्मानित - एसएसपी ने विजेता टीमों को किया सम्मानित

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 13 जिलो की पुलिस के साथ पीएसी, आईआरबी, एसडीआरएफ की टीमों ने प्रतिभाग किया था. प्रदेश भर से 18 टीमों के 356 महिला पुरुष खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचे थे. वहीं, इस खेल प्रतियोगिता में देहरादून पहले स्थान पर रहा.

19वीं प्रादेशिक पुलिस प्रतियोगिता का समापन.
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:06 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 8:03 AM IST

रुद्रपुर: 19वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने समापन किया. तीन दिनों तक चले इस मैच में प्रदेश की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया था. समापन से पहले एसएसपी ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र के साथ ट्रॉफी वितरित की. वहीं, इस खेल प्रतियोगिता में देहरादून ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि उधम सिंह नगर दूसरे और तीसरे पर एसडीआरएफ टीम रही.

19वीं प्रादेशिक पुलिस प्रतियोगिता का समापन.

19वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी उधम सिंह नगर पुलिस को सौंपी गई थी. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 13 जिलो की पुलिस के साथ पीएसी, आईआरबी, एसडीआरएफ की टीमों ने प्रतिभाग किया था. प्रदेश भर से 18 टीमों के 356 महिला पुरुष खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचे थे. इस प्रतियोगिता में कुश्ती, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, कबड्डी, बॉडी बिल्डिंग का आयोजन किया गया, इसमें सबसे बेहतर खेलते हुए 14 अंकों के साथ देहरादून पहले स्थान पर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर मेजबान उधम सिंह नगर जिसे 8 अंक प्राप्त हुए थे. वहीं, 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान एसडीआरएफ टीम रही.

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने जीते हुए सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरित करते हुए प्रशस्तिपत्र दिया. इस दौरान सुखवीर सिंह सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी, ददनपाल सिंह सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, देवेंद्र पीचा पुलिस अधीक्षक सदर, हिमांशु शाह क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, शिवराज सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक उधमसिंहनगर, देवेन्द्र नेगी सूबेदार मेजर पुलिस लाइन और जिलों के टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: देश विरोधी नारेबाजी: छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की सफाई, कहा- चुनाव के चलते भ्रम फैला रहे विरोधी

टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान-देहरादून(14अंक)
  • द्वितीय स्थान-उधमसिंहनगर(08अंक)
  • तृतीय स्थान-एसडीआरएफ(06अंक)

वेट लिफ्टिंग में पुरुष वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- 31वीं वाहिनी पीएसी (256 अंक)
  • द्वितीय स्थान- आईआरबी द्वितीय (103 अंक)

वेट लिफ्टिंग महिला वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- 31वीं वाहिनी पीएसी (260 अंक)
  • द्वितीय स्थान- 40वीं वाहिनी पीएसी (101 अंक)

कुश्ती पुरुष वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- देहरादून (24 अंक)
  • द्वितीय स्थान- आईआरबी प्रथम (20 अंक)
  • तृतीय स्थान- 40वीं वाहिनी पीएसी (14 अंक)

कुश्ती महिला वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- 31वीं वाहिनी पीएसी (27 अंक)
  • द्वितीय स्थान- 40वीं वाहिनी पीएसी (20 अंक)
  • तृतीय स्थान- देहरादून (08 अंक)

बॉडी बिल्डिंग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- आईआरबी द्वितीय (28 अंक)
  • द्वितीय स्थान- हरिद्वार (21 अंक)
  • तृतीय स्थान- 31वीं वाहिनी पीएसी (15 अंक)

कबड्डी टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- 40वीं वाहिनी पीएसी
  • द्वितीय स्थान- हरिद्वार
  • तृतीय स्थान- आईआरबी प्रथम/46वीं वाहिनी पीएसी

बॉक्सिंग पुरुष वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- देहरादून (14 अंक)
  • द्वितीय स्थान- उधमसिंह नगर (08 अंक)
  • तृतीय स्थान- एसडीआरएफ (06 अंक)

बॉक्सिंग महिला वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- उधमसिंह नगर (11 अंक)
  • द्वितीय स्थान- पिथौरागढ़ (06 अंक)
  • तृतीय स्थान- 31वीं वाहिनी/40वीं वाहिनी (05 अंक)

रुद्रपुर: 19वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने समापन किया. तीन दिनों तक चले इस मैच में प्रदेश की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया था. समापन से पहले एसएसपी ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र के साथ ट्रॉफी वितरित की. वहीं, इस खेल प्रतियोगिता में देहरादून ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि उधम सिंह नगर दूसरे और तीसरे पर एसडीआरएफ टीम रही.

19वीं प्रादेशिक पुलिस प्रतियोगिता का समापन.

19वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी उधम सिंह नगर पुलिस को सौंपी गई थी. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 13 जिलो की पुलिस के साथ पीएसी, आईआरबी, एसडीआरएफ की टीमों ने प्रतिभाग किया था. प्रदेश भर से 18 टीमों के 356 महिला पुरुष खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचे थे. इस प्रतियोगिता में कुश्ती, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, कबड्डी, बॉडी बिल्डिंग का आयोजन किया गया, इसमें सबसे बेहतर खेलते हुए 14 अंकों के साथ देहरादून पहले स्थान पर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर मेजबान उधम सिंह नगर जिसे 8 अंक प्राप्त हुए थे. वहीं, 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान एसडीआरएफ टीम रही.

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने जीते हुए सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरित करते हुए प्रशस्तिपत्र दिया. इस दौरान सुखवीर सिंह सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी, ददनपाल सिंह सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, देवेंद्र पीचा पुलिस अधीक्षक सदर, हिमांशु शाह क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, शिवराज सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक उधमसिंहनगर, देवेन्द्र नेगी सूबेदार मेजर पुलिस लाइन और जिलों के टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: देश विरोधी नारेबाजी: छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की सफाई, कहा- चुनाव के चलते भ्रम फैला रहे विरोधी

टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान-देहरादून(14अंक)
  • द्वितीय स्थान-उधमसिंहनगर(08अंक)
  • तृतीय स्थान-एसडीआरएफ(06अंक)

वेट लिफ्टिंग में पुरुष वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- 31वीं वाहिनी पीएसी (256 अंक)
  • द्वितीय स्थान- आईआरबी द्वितीय (103 अंक)

वेट लिफ्टिंग महिला वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- 31वीं वाहिनी पीएसी (260 अंक)
  • द्वितीय स्थान- 40वीं वाहिनी पीएसी (101 अंक)

कुश्ती पुरुष वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- देहरादून (24 अंक)
  • द्वितीय स्थान- आईआरबी प्रथम (20 अंक)
  • तृतीय स्थान- 40वीं वाहिनी पीएसी (14 अंक)

कुश्ती महिला वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- 31वीं वाहिनी पीएसी (27 अंक)
  • द्वितीय स्थान- 40वीं वाहिनी पीएसी (20 अंक)
  • तृतीय स्थान- देहरादून (08 अंक)

बॉडी बिल्डिंग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- आईआरबी द्वितीय (28 अंक)
  • द्वितीय स्थान- हरिद्वार (21 अंक)
  • तृतीय स्थान- 31वीं वाहिनी पीएसी (15 अंक)

कबड्डी टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- 40वीं वाहिनी पीएसी
  • द्वितीय स्थान- हरिद्वार
  • तृतीय स्थान- आईआरबी प्रथम/46वीं वाहिनी पीएसी

बॉक्सिंग पुरुष वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- देहरादून (14 अंक)
  • द्वितीय स्थान- उधमसिंह नगर (08 अंक)
  • तृतीय स्थान- एसडीआरएफ (06 अंक)

बॉक्सिंग महिला वर्ग टीम चैम्पियनशिप

  • प्रथम स्थान- उधमसिंह नगर (11 अंक)
  • द्वितीय स्थान- पिथौरागढ़ (06 अंक)
  • तृतीय स्थान- 31वीं वाहिनी/40वीं वाहिनी (05 अंक)
Intro:एंकर - 19 वी प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता का आज एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा समापन किया गया। तीन दिनों तक चले मैच में प्रदेश की 18 टीमो द्वारा प्रतिभाग किया। समापन से पहले एसएसपी द्वारा विजेता टीमो को प्रशस्तिपत्र के साथ ट्रॉफी वितरित की गई।

Body:वीओ - तीन दिनों तक चले 19वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय पुलिस/पी0ए0सी0/आई0आर0बी0/एस0डी0आर0एफ0 वाहिनी- कुश्ती/भारोत्तोलन/बाँक्सिग/कबड्ड़ी/बाँडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2019 का आज विजेताओं को ट्रॉफी दे कर समापन किया गया। 19वी प्रादेशिक अंतर जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता की मेजबानी उधम सिंह नगर पुलिस को सौंपा गया था । तीन दिनों तक चले खेल के दौरान 13 जिलो के साथ साथ पीएसी, आईआरबी, एसडीआरएफ की टीमो ने प्रतिभाग किया। प्रदेश भर से 18 टीमो के 356 महिला पुरुष खिलाड़ी रूद्रपुर पहुचे थे। तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में कुश्ती, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, कबड्ड़ी, बाँडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सबसे बेहतर खेलते हुए 14 अंकों के साथ देहरादून पहले स्थान में रहा दूसरे स्थान पर मेजबान उधम सिंह नगर जिसे 8 अंक प्राप्त हुए जबकि 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान एसडीआरएफ रही। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बरिंदर जीत सिंह ने जीते हुए सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरित करते हुए प्रशस्तिपत्र देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान सुखवीर सिह सेनानायक 46वी वाहिनी पीएसी, ददनपाल सिह सेनानायक 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, देवेंद्र पीचा पुलिस अधीक्षक सदर, हिमांशु शाह क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, शिवराज सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक ऊधमसिंहनगर, देवेन्द्र नेगी सूवेदार मेजर पुलिस लाईन,व जनपदों के टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी मौजूद रहेे।

टीम चैम्पियनशिप
प्रथम-देहरादून(14अंक)
द्वितीय-ऊधमसिंहनगर(08अंक)
तृतीय-एसडीआरएफ(06अंक)

वेट लिफ्टिंग में पुरूष वर्ग टीम चैम्पियनशिप
प्रथम - 31वीं वाहिनी पीएसी (256 अंक)
द्वितीय - आईआरबी द्वितीय (103 अंक)

वेट लिफ्टिंग महिला वर्ग टीम चैम्पियनशिप
प्रथम - 31वीं वाहिनी पीएसी (260 अंक)
द्वितीय - 40वीं वाहिनी पीएसी (101 अंक)

कुश्ती पुरूष वर्ग टीमचैम्पियनशिप
प्रथम - देहरादून (24 अंक)
द्वितीय - आईआरबी प्रथम (20 अंक)
तृतीय - 40वीं वाहिनी पीएसी (14 अंक)

कुश्ती महिला वर्गटीम चैम्पियनशिप
प्रथम - 31वीं वाहिनी पीएसी (27 अंक)
द्वितीय - 40वीं वाहिनी पीएसी (20 अंक)
तृतीय - देहरादून (08 अंक)

बाॅडी बिल्डिंगटीम चैम्पियनशिप
प्रथम - आईआरबी द्वितीय (28 अंक)
द्वितीय - हरिद्वार (21 अंक)
तृतीय - 31वीं वाहिनी पीएसी (15 अंक)

कबड्डीटीम चैम्पियनशिप
प्रथम - 40वीं वाहिनी पीएसी
द्वितीय - हरिद्वार
तृतीय - आईआरबी प्रथम/46वीं वाहिनी पीएसी

बाक्सिंग पुरूष वर्गटीम चैम्पियनशिप
प्रथम - देहरादून (14 अंक)
द्वितीय - ऊधमसिंह नगर (08 अंक)
तृतीय - एसडीआरएफ (06 अंक)

बाक्सिंग महिला वर्गटीम चैम्पियनशिप
प्रथम - ऊधमसिंह नगर (11 अंक)
द्वितीय - पिथौरागढ़ (06 अंक)
तृतीय - 31वीं वाहिनी/40वीं वाहिनी (05 अंक)

बाइट - बरिंदर जीत सिंह, एसएसपी यूएसएन।



Conclusion:
Last Updated : Nov 5, 2019, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.