रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में स्थिति जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में 111वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया गया. चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ प्रगतिशील किसान वीर सिंह और विश्वविद्यालय के कुलपति तेज प्रताप ने किया.
इस मेले में किसानों को नई तकनीक के साथ-साथ आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीच भी उपलब्ध कराए जायेंगे. कुलपति तेज प्रताप ने प्रगतिशील किसानों को मेले के बारे में जानकारी दी. मेले में विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के पौधा केंद्रों के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बीज, कृषि यंत्र, लघु उद्योगों, स्वयं सहायता समूहों, पशुपालन संबंधित अन्य फार्मों की तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
पढ़ें- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'
मेले में विश्वविद्यालय की ओर से खरीफ की विभिन्न फसलों के साथ ही धान, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन, सब्जियों, फूलों, औषधियों के अलावा सुंगधित पौधों और उनके बीचों के बारे में बताया गया. इसके साथ ही बड़ी और छोटी जोत के लिए आधुनिक कृषि यांत्रिकी, कृषि रसायन, पशु आहार, पशु रोग नियंत्रण, जैविक उत्पादन और नर्सरी उत्पादन से संबंधित उत्पादों की बिक्री व तकनीकी की प्रदर्शन भी लगाई है.
24 से 27 मार्च तक चलने वाले मेले में कृषि क्लीनिक के माध्यम से दोपहर 12 से 1 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक किसानों की कृषि और अन्य संबंधित समस्याओं का निराकरण भी करेंगे. बता दें कि जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय की ओर से हर साल रवि और खरीफ की फसल बुआई से साल में दो बार किसान मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों के किसानों भी बड़ा संख्या में शिरकत करते हैं और आधुनिक खेती की जानकारी लेते हैं.