रुद्रपुर: प्रदेश के दो जनपदों में महिला एवं बाल अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही पुलिस महिला वॉलंटियर तैनात होने जा रही हैं. दरअसल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में महिला एवं बाल अपराधों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी. जिसके बाद दोनों जनपदों को भारत सरकार की स्कीम में शामिल किया गया. इसके तहत हरिद्वार में 379 और उधम सिंह नगर में 678 महिला पुलिस वॉलंटियर की नियुक्ति होगी.
इस योजना के तहत दोनों जनपदों के प्रत्येक वार्ड में एक महिला वॉलंटियर को तैनात किया जाएगा. ये वॉलंटियर पुलिस को घटना से संबंधित जानकारी देंगी. उधम सिंह नगर जनपद में 678 वार्डों में 678 महिला वॉलंटियर की तैनाती होगी. वहीं,हरिद्वार में 379 महिला वॉलंटियर की तैनाती होगी. इसके लिए भारत सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: गोदियाल बोले- मंत्रियों को मिली भ्रष्टाचार की खुली छूट, टैबलेट-लैपटॉप खरीद में होने वाला है घोटाला
जनपद के अधिकारियों ने इसका खाका तैयार करना शुरू कर दिया है. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने हरिद्वार और यूएस नगर में महिला पुलिस वॉलंटियर बनाने की योजना शुरू कर दी है. इसके लिए यूएस नगर के जसपुर से खटीमा और झनकइया क्षेत्र के 678 वार्डों में महिला वॉलंटियर बनाई जाएंगी. ये अपने वार्डों पर महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधिक घटनाओं की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देंगी. जिसके बाद पुलिस महिला और बाल अपराध से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करेगी.
इसके लिए महिला वॉलंटियर को एक हजार रुपये मासिक तनख्वाह भी मिलेगी. कुमाऊं मंडल के ऊधम सिंह नगर और गढ़वाल मंडल के हरिद्वार में 1057 महिला पुलिस वॉलंटियर बनाए जाएंगे. इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने निर्भया फंड से 76,46,400 का बजट भी जारी कर दिया है.
एसपी क्राइम मिथलेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत जनपद उधम सिंह नगर में महिला पुलिस वॉलंटियर की नियुक्ति होनी है. मुख्यालय को वर्क प्लान बनाकर भेजा जा रहा है. मुख्यालय से मिलने वाले निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.