ETV Bharat / state

रातों-रात एक घर से गायब हुए 10 लोग, अजीब चर्चाओं के बीच ऐसा हुआ कि पुलिस के भी उड़े होश - गायब मामले में पुलिस की जांच

एक ही घर के 10 लोग अचानक गायब हो गए. मामले की पड़ताल कर रही पुलिस के सामने जब परत दर परत मामला खुला तो उनके भी होश उड़ गए.

bajpur
bajpur
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 9:05 PM IST

बाजपुरः उधम सिंह नगर पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही घर के 10 लोग अचानक गायब हो गए. मामले की पड़ताल कर रही पुलिस के सामने जब परत दर परत मामला खुला तो उनके भी होश उड़ गए. मामला तांत्रिक विद्या से जुड़ा हुआ है. जांच करने घर पहुंची पुलिस टीम को गड्ढे में से एक बकरा दबा हुआ मिला. उसके बाद जो कुछ हुआ पुलिस टीम एक बार फिर चौंक गई. जानिए, क्या है पूरा मामला.

मिली जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर के बाजपुर ग्राम रानीनांगल की पट्टा कॉलोनी में एक परिवार की दो बेटियों की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी. परिजनों को उन पर भूत-प्रेत का साया होने का अंधविश्वास था. इसके चलते उन्होंने एक तांत्रिक को घर बुलवा लिया. तांत्रिक ने घर पर भी साया होने की बात कहकर पूजा करने की बात कही.

रातों-रात एक घर से गायब हुए 10 लोग

आस-पास के लोगों का कहना है कि पूजन के बाद अचानक परिवार के दस लोग गायब हो गये. किसी के नहीं दिखने पर गांववालों ने उनकी तलाश शुरू की तो घर के भीतर एक गड्ढा मिला. इस पर ग्रामीणों के मन में डर बैठ गया और गांव में तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं. ग्रामीणों ने पूरे परिवार के गायब होने की सूचना देते हुए पुलिस को बुला लिया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में बने गड्ढे को खोदा गया. पुलिस जांच और पूछताछ कर ही रही थी कि पूरा परिवार घर वापस लौट आया.

पढ़ेंः नारायणबगड़-परखाल में जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे लोग, ऊपर से गिर गई चट्टान

परिवार वालों ने पुलिस टीम को बताया कि तांत्रिक ने पूजन के बाद गड्ढे में एक बकरा दबाने की बात कही थी. बताया कि वे लोग डर के कारण भाग गये थे और एक फार्म हाउस में छिपे हुए थे. पुलिस ने तांत्रिक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.

सीओ दीपशिखा ने बताया कि 13 जून को सूचना मिली कि एक परिवार के 10 लोग गायब हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. दस लोगों के गायब होने की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी. अब सभी लोग वापस आ गये हैं. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. बकरे का कटा सिर मिलने से तांत्रिक विद्या का मामला प्रतीत हो रहा है. तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.(ईटीवी भारत तांत्रिक विद्या जैसे अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है. इसे महज खबर के तौर पर लिखा गया है.)

बाजपुरः उधम सिंह नगर पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही घर के 10 लोग अचानक गायब हो गए. मामले की पड़ताल कर रही पुलिस के सामने जब परत दर परत मामला खुला तो उनके भी होश उड़ गए. मामला तांत्रिक विद्या से जुड़ा हुआ है. जांच करने घर पहुंची पुलिस टीम को गड्ढे में से एक बकरा दबा हुआ मिला. उसके बाद जो कुछ हुआ पुलिस टीम एक बार फिर चौंक गई. जानिए, क्या है पूरा मामला.

मिली जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर के बाजपुर ग्राम रानीनांगल की पट्टा कॉलोनी में एक परिवार की दो बेटियों की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी. परिजनों को उन पर भूत-प्रेत का साया होने का अंधविश्वास था. इसके चलते उन्होंने एक तांत्रिक को घर बुलवा लिया. तांत्रिक ने घर पर भी साया होने की बात कहकर पूजा करने की बात कही.

रातों-रात एक घर से गायब हुए 10 लोग

आस-पास के लोगों का कहना है कि पूजन के बाद अचानक परिवार के दस लोग गायब हो गये. किसी के नहीं दिखने पर गांववालों ने उनकी तलाश शुरू की तो घर के भीतर एक गड्ढा मिला. इस पर ग्रामीणों के मन में डर बैठ गया और गांव में तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं. ग्रामीणों ने पूरे परिवार के गायब होने की सूचना देते हुए पुलिस को बुला लिया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में बने गड्ढे को खोदा गया. पुलिस जांच और पूछताछ कर ही रही थी कि पूरा परिवार घर वापस लौट आया.

पढ़ेंः नारायणबगड़-परखाल में जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे लोग, ऊपर से गिर गई चट्टान

परिवार वालों ने पुलिस टीम को बताया कि तांत्रिक ने पूजन के बाद गड्ढे में एक बकरा दबाने की बात कही थी. बताया कि वे लोग डर के कारण भाग गये थे और एक फार्म हाउस में छिपे हुए थे. पुलिस ने तांत्रिक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.

सीओ दीपशिखा ने बताया कि 13 जून को सूचना मिली कि एक परिवार के 10 लोग गायब हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. दस लोगों के गायब होने की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी. अब सभी लोग वापस आ गये हैं. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. बकरे का कटा सिर मिलने से तांत्रिक विद्या का मामला प्रतीत हो रहा है. तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.(ईटीवी भारत तांत्रिक विद्या जैसे अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है. इसे महज खबर के तौर पर लिखा गया है.)

Last Updated : Jun 15, 2020, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.