गदरपुर: लॉकडाउन के दौरान पुलिस को दिनदहाड़े चुनौती देते हुए मोटरसाइकिल सवार लुटेरे भारत गैस एजेंसी के कैशियर से डेढ़ लाख की नकदी लूटकर फरार हो गया. घटना के बाद से ही गदरपुर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद पुलिस फरार लुटेरे की धरपकड़ में जुट गई है.
शनिवार को गदरपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में भारत गैस एजेंसी में कैशियर नरेंद्र मंडल रोज की तरह गैस सिलेंडर बांट रहे थे. तभी शाम के 5 बजे के आसपास एक युवक हेलमेट और मास्क लगाकर एजेंसी पहुंचा. जिसके बाद युवक ने एजेंसी के काउंटर में घुसकर कैशियर से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया.
पढ़ें- विकासनगर: ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा पत्र, स्वास्थ्य जांच की मांग
जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया. कैशियर नरेंद्र मंडल ने लुटेरे का पीछा करने की कोशिश की, मगर वे उस तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सके. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई.
पढ़ें- लॉकडाउन: बिना डॉक्टर की सलाह के लोग खा रहे दवाइयां, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर
पुलिस को जानकारी देते हुए कैशियर ने बताया कि वे दिन में पैसों की बैंग टेबल के नीचे रखकर रोज की तरह काम रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति अपना गाड़ी गेट के बाहर खड़ी करके एंजेंसी के अंदर आ गया. जिसके बाद वह खुलेआम पैसौं से भरा बैग लेकर वहां से भाग गया.