रुद्रपुर: रोडवेज बसों के बढ़ाए गए किराए को लेकर यूथ कांग्रेस ने रुद्रपुर बस अड्डे पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार रोडवेज बसों का बढ़ा हुआ किराया वापस नहीं लेती है तो वे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक ओर कोरोना की वजह से लोगों की नौकरी दांव पर लगी है. राज्य सरकार बसों के किराए में बेतहाशा वृद्धि कर रही है. उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है, जहां हवाई जहाज से भी अधिक किराया बस से लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
कांग्रेसियों ने कहा कि राज्य सरकार भूल चुकी है कि बसों में यात्रा करने वाले गरीब तबके के लोग होते हैं. साथ ही कहा कि राज्य सरकार अगर बढ़ा हुआ किराया वापस नहीं लेती है तो यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में इसका विरोध करेगी.