ETV Bharat / state

4 करोड़ से अधिक के मालिक निशंक पर है 16000 रुपये का कर्ज, जानिए कितने मालामाल हैं पूर्व सीएम - रमेश पोखरियाल निशंक नामांकन

हरिद्वारः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में पाचों लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसी को लेकर सोमवार को सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बार फिर हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन किया. नामांकन के दौरान निशंक ने अपने आय का शपथ पत्र पेश किया. जिसमें उन्होंने अपनी आय का ब्योरा दर्शाया. साल 2014 से 2019 तक निशंक के चल संपत्ति में 17 लाख 59 हजार 968 और अचल संपत्ति में 1 करोड़ 78 लाख 10 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 12:09 AM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में पाचों लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसी को लेकर सोमवार को सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बार फिर हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन किया. नामांकन के दौरान निशंक ने अपने आय का शपथ पत्र पेश किया. जिसमें उन्होंने अपनी आय का ब्योरा दर्शाया. साल 2014 से 2019 तक निशंक के चल संपत्ति में 17 लाख 59 हजार 968 और अचल संपत्ति में 1 करोड़ 78 लाख 10 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
गौर हो कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था. इसी के तहत हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से निशंक ने अपनी दावेदारी जताते हुए नामांकन किया. इस दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन में एफिडेविट पेश किया. एफिडेविट के मुताबिक उनकी आय और संपत्ति में 4 करोड़ 92 लाख 30 हजार 320 रुपये का इजाफा हुआ है.
लोकसभा चुनाव 2014 में निशंक की संपत्ति
⦁ कुल चल संपत्ति -66 लाख 25 हजार 974.29 रुपये
⦁ पत्नी के नाम चल संपत्ति- 8 लाख 91 हजार 300 रुपये
⦁ अचल संपत्ति- 1 करोड़ 76 लाख 75 हजार 313 रुपये
⦁ बैंक बैलेंस- 32 लाख 78 हजार 296 रुपये
⦁ नकदी- 2.50 लाख रुपये
⦁ सोना- 310 gm, तत्कालीन कीमत- 8.43 लाख रुपये
⦁ चांदी- 1kg, तत्कालीन कीमत- 55 हजार रुपये
⦁ ऋण- 35 लाख रुपये हाउसिंग लोन और 3.50 लाख रुपये कार लोन
लोकसभा चुनाव 2019 में दायर एफिडेविट के मुताबिक निशंक की संपत्ति
⦁ कुल चल संपत्ति- 83 लाख 85 हजार 942 रुपये
⦁ अचल संपत्ति- 3 करोड़ 54 लाख 85 हजार 313 रुपये
⦁ बैंक बैलेंस- 50 लाख 46 हजार 365 रुपये
⦁ नकद- 1 लाख 74 हजार रुपये
⦁ सोना- 310 gm वर्तमान कीमत- 9 लाख 90 हजार रुपये
⦁ चांदी- 1 kg वर्तमान कीमत- 39 हजार 700 रुपये
⦁ 2019 डॉ. निशंक पर ऋण-16 हजार 444 रुपये
वहीं, इस बार निशंक पर लोन का बोझ काफी कम है. साथ ही सोना और चांदी की मात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, हालांकि उनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. नकदी भी बीते लोकसभा के मुकाबले कम दर्शायी है. चल और अचल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है.

हरिद्वारः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में पाचों लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसी को लेकर सोमवार को सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बार फिर हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन किया. नामांकन के दौरान निशंक ने अपने आय का शपथ पत्र पेश किया. जिसमें उन्होंने अपनी आय का ब्योरा दर्शाया. साल 2014 से 2019 तक निशंक के चल संपत्ति में 17 लाख 59 हजार 968 और अचल संपत्ति में 1 करोड़ 78 लाख 10 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
गौर हो कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था. इसी के तहत हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से निशंक ने अपनी दावेदारी जताते हुए नामांकन किया. इस दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन में एफिडेविट पेश किया. एफिडेविट के मुताबिक उनकी आय और संपत्ति में 4 करोड़ 92 लाख 30 हजार 320 रुपये का इजाफा हुआ है.
लोकसभा चुनाव 2014 में निशंक की संपत्ति
⦁ कुल चल संपत्ति -66 लाख 25 हजार 974.29 रुपये
⦁ पत्नी के नाम चल संपत्ति- 8 लाख 91 हजार 300 रुपये
⦁ अचल संपत्ति- 1 करोड़ 76 लाख 75 हजार 313 रुपये
⦁ बैंक बैलेंस- 32 लाख 78 हजार 296 रुपये
⦁ नकदी- 2.50 लाख रुपये
⦁ सोना- 310 gm, तत्कालीन कीमत- 8.43 लाख रुपये
⦁ चांदी- 1kg, तत्कालीन कीमत- 55 हजार रुपये
⦁ ऋण- 35 लाख रुपये हाउसिंग लोन और 3.50 लाख रुपये कार लोन
लोकसभा चुनाव 2019 में दायर एफिडेविट के मुताबिक निशंक की संपत्ति
⦁ कुल चल संपत्ति- 83 लाख 85 हजार 942 रुपये
⦁ अचल संपत्ति- 3 करोड़ 54 लाख 85 हजार 313 रुपये
⦁ बैंक बैलेंस- 50 लाख 46 हजार 365 रुपये
⦁ नकद- 1 लाख 74 हजार रुपये
⦁ सोना- 310 gm वर्तमान कीमत- 9 लाख 90 हजार रुपये
⦁ चांदी- 1 kg वर्तमान कीमत- 39 हजार 700 रुपये
⦁ 2019 डॉ. निशंक पर ऋण-16 हजार 444 रुपये
वहीं, इस बार निशंक पर लोन का बोझ काफी कम है. साथ ही सोना और चांदी की मात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, हालांकि उनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. नकदी भी बीते लोकसभा के मुकाबले कम दर्शायी है. चल और अचल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है.

Last Updated : Mar 26, 2019, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.