चंपावत: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए संपूर्ण लॉकडाउन जारी है. वहीं ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने पर अब तक विभिन्न थानों और कोतवाली में 115 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. साथ ही आईपीसी सहित महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 210 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं.
जिले के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों, मास्क नहीं पहने वाले लोगों को समझा बुझा कर वापस घर भेजा जा रहा है. बावजूद इसके कई स्थानों पर सख्ती के बाद भी लोगों की ओर से लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसपर पुलिस की ओर से संबंधित के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: बेजुबान बंदरों को लोग दे रहे भोजन, डीएफओ बोले- अच्छा समय, न दें भोजन
उन्होंने बताया कि नगरीय इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी ड्रोन कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कोटा सहित बाहरी जिलों से क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद चंपावत जिले में आ रहे लोगों को जिले की सीमा पर ही क्वारंटीन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले बाहरी जिलों से आए 19 छात्रों को टनकपुर पर्यटक आवास गृह में क्वारंटीन किया गया है.