टिहरी: जनपद के प्रतापनगर ब्लॉक के तुनियार गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजन इस घटना को विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. साथ ही विभाग से मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
तुनियार गांव व आसपास के क्षेत्र में कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप थी. जिसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. जिसका संज्ञान लेकर बिजली विभाग द्वारा लाइन ठीक करने का काम किया जा रहा था, तभी सब स्टेशन से लाइट चालू कर दी गई. जिससे करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा स्थानीय मजदूरों से बिजली ठीक करवाने का काम कराया जा रहा था.
पढ़ें- रुद्रपुर: लोहड़ी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, देर रात तक थिरके लोग
मजदूर की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है. घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है. वहीं घटना के बारे में विभाग का कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है.