टिहरी: थल की बाजार गाने से सुर्खियां बटोर रहे लोकगायक बीके सामंत अब पहाड़ की प्रतिभाओं को तराशने की मुहिम शुरू करने में लग गए हैं. गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स नाम से बनाए गए संगठन के तहत उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां इस मुहिम में उनके साथ हैं. खासतौर पर यह गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स खेल और संगीत में संगठन कार्य करेगी.
इसमें संगीत और खेल के क्षेत्र में वह पहाड़ के पांच-पांच गांव गोद लेने और वहां से युवाओं का चयन किया जाएगा. खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को उच्च प्रशिक्षण के लिए स्पांसर भी किया जाएगा. इस साल अक्टूबर तक कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें: नियमों की अनदेखी बीजेपी पार्षद और बेटे को पड़ी भारी, पुलिस ने की कार्रवाई
बीके सामंत ने बताया कि उनका मकसद पहाड़ की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है. जल्द ही उत्तराखंड में एक अंतराष्ट्रीय स्तर मैराथन कराने की तैयारी भी की जा रही है. मैराथन में विजेता रहने वाले खिलाड़ी को भी प्रशिक्षण के लिए मदद की जाएगी. इस मुहिम के तहत 25 क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. संगठन में उत्तराखंड के तेरह जनपदों से 13 लाख लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा.