टिहरी: विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठीं महिलाओं के समर्थन में उतरे प्रतापनगर के कांग्रेस विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में महिलाओं की इन समस्याओं को उठाएंगे. बता दें कि, विस्थापन की मांग को लेकर पुनर्वास कार्यालय के बाहर स्थानीय लोग 20 दिनों से बैठे हैं.
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें अपना समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टिहरी बांध परियोजना के कारण पुनर्वास नीति में साफ-साफ लिखा गया है कि जिस गांव के 75% परिवार डूब क्षेत्र में आ रहे हैं, उस गांव के 25% परिवारों को स्वत: ही डूब क्षेत्र का लाभ दिया जाए.
पढ़ें: टिहरी डैम की सुरक्षा में सेंध, संदिग्ध लोगों ने किया लाइव वीडियो टेलीकास्ट
लेकिन टिहरी बांध परियोजना और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों द्वारा पुनर्वास नीति का सही से पालन न किए जाने को लेकर कहा कि इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा. क्योंकि आज महिलाएं पुनर्वास ऑफिस के बाहर रात दिन धरने पर बैठीं हैं और शासन प्रशासन ने इन महिलाओं की सुध नहीं ली.