टिहरी: पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला टिहरी जिले से सामने आया है. टिहरी जिले के थत्यूड़-काण्डा जाख लिंक मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि पांच अन्य लोग इस दुर्घटना में घायल हो गये हैं.
जब ये घटना घटी तब पिकअप में 6 लोग सवार थे. घटना में सभी घायलों को 108 व निजी वाहनों की मदद से सीएचसी थत्यूड़ ले जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड: सड़क हादसों में हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण
सड़क हादसों का रिकॉर्ड: उत्तराखंड में सड़क हादसों के आंकड़ों की बात करें बीते 5 सालों में लगभग 7000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 5 हजार 40 से अधिक मौतें अब तक हो चुकी हैं. इसमें पिछले साल 2022 की बात करें तो इस साल लगभग 500 सड़क हादसे हुए. जिसमें 300 से अधिक लोगों की जानें गई. अधिक सड़क हादसे गढ़वाल क्षेत्र में ही हो रहे हैं.
पढ़ें- देहरादून में 'थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड' का आयोजन, सीएम धामी ने की शिरकत
सड़क दुर्घटनाओं का कारण: उत्तराखंड में कई बार ड्राइवर आराम किए बिना ही लंबी दूरी तय करते हैं. ऐसे में गाड़ी चलाते चलाते अक्सर नींद आने की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. कई मामलों में देखा गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से भी कई बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं. गाड़ी को आराम ना देना और लगातार गाड़ी को यात्रा मार्गों पर दौड़ने से भी सड़क हादसे होते हैं. इतना ही नहीं खराब सड़कें, खतरनाक मोड़ भी सड़क हादसों का मुख्य कारण बनते हैं. इसके साथ ही ओवरलोडिंग भी कई सड़क हादसों का मुख्य कारण है. ओवरस्पीड भी पहाड़ों में हादसों का मुख्य कारण बनती है.