टिहरी: जिले के मझगांव की ग्राम सभा की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिला. इसपर जिलाधिकारी ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. डीएम का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों की शिकायत इस टोल फ्री नंबर पर की सकती है. जिससे नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके.
ग्राम सभा मझगांव में मनरेगा के रुपयों को बिना काम के खाते में डाले जाने पर जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी गठित की थी. जांच कमेटी गठित करने के बाद बिना काम किए ही खाते में रुपये डालने को लेकर टीम गांव में जांच करने पहुंची. ग्राम प्रधान द्वारा गांव में लोगों को एक बैठक में बुलाया गया. 100 से अधिक लोग बैठक में शामिल हुए. बैठक में साफ दिखाई दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन खुलेआम किया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रवासियों की दूर होगी परेशानी, रोजगार देने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम
वहीं ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर गांव में बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना काल में बैठक ना करने और 20 लोगों से अधिक के एक जगह पर इकट्ठा नहीं होने की गाइडलाइन जारी है. वहीं जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने एक टोल फ्री नंबर 7983340807 जारी किया.
डीएम ने कहा कि जो भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हैं उनकी जानकारी इस टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं. इससे उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की सके. वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.