ETV Bharat / state

टिहरी: लोगों ने मतगणना अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, पूछा- हारी प्रत्याशी कैसी जीत गई? - थाला ग्राम पंचायत

प्रतापनगर की थाला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कर्मचारियों और अधिकारियों ने वोटों में बड़ा उलटफेर कर हारी हुई प्रत्याशी को जिताया है.

प्रतापनगर
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 8:19 PM IST

टिहरी: प्रतापनगर की थाला ग्राम पंचायत के लोगों ने मतगणना कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान कर्मियों ने ग्रामीणों को गुमराह किया है और हारी हुई प्रत्याशी को विजयी घोषित किया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम और एसडीएम से शिकायत की. प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उन्हें कोर्ट जाने की नसीहत दी गई. जिसके बाद ग्रामीणों में मतगणनाकर्मियों के खिलाफ आक्रोश है. वहीं ग्रामीण अब कोर्ट की शरण में जाने का मन बना रहे हैं.

थाला ग्राम पंचायत में प्रधान पद को लेकर घमासान

बता दें, 21 अक्टूबर को थाला ग्राम पंचायत की मतगणना रात करीब 2:00 से 3:00 बजे संपन्न हुई. थाला ग्राम पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 489 हैं. जिसमें से कुल 389 मतदान हुआ था. 389 के मतदान में सुषमा देवी को 227 मत प्राप्त हुए जिन का चुनाव निशान अनानास था और दूसरी प्रत्याशी विनीता देवी को 144 मत प्राप्त हुए, जिनका चुनाव निशान अनाज की बाली था. कुल 14 मत अमान्य निकले और 4 मत जिला पंचायत के बॉक्स में गलती से चले गए थे.

ग्रामीणों का कहना है कि जब मतगणना का कार्य पूरा हुआ तो मतगणना अधिकारी व कर्मचारियों ने सुषमा देवी को 83 मत से विजय घोषित कर दिया. जब सुषमा देवी के पति एक एकेश्वर प्रसाद ने प्रमाण पत्र मांगा तो विकासखंड के कर्मचारियों द्वारा कहा कि प्रमाण पत्र कल सुबह 10:00 बजे के बाद मिलेगा. यह सुनकर सभी हारे हुए और जीते हुए प्रत्याशी अपने गांव लौट गए. जब सुबह 10:00 बजे सोशल मीडिया पर विनीता देवी जो हारी कैंडिडेट थीं, उनको 227 मत दिखाया गया और सुषमा देवी उसको 144 दिखाकर उलटफेर किया गया.

पढ़ें- तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल

ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा विनीता देवी को प्रधान पद पर विजय घोषित कर उसे प्रमाण पत्र भी थमा दिया गया. यह खबर सुनते ही सुषमा देवी के परिजन व कुछ ग्रामीण एसडीएम प्रताप नगर को इस बात से अवगत कराया. जिस पर एसडीएम प्रतापनगर अजयवीर सिंह ने कहा कि अब इस पर वो कुछ नहीं कर सकते. क्योंकि, उनके पास जो रिपोर्ट आई है उसी आधार पर वो आगे का काम करेंगे. एसडीएम ने ग्रामीणों को कोर्ट जाने की सलाह दी. इसके बाद ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, वहां, भी उनको यही जवाब मिला.

बहरहाल, ग्रामीण एसडीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. अब ग्रामीणों का कहना है कि या तो गलती है या फिर ऐसा जानबूझकर किया गया है. अब ग्रामीण कोर्ट जाने को तैयार हैं.

टिहरी: प्रतापनगर की थाला ग्राम पंचायत के लोगों ने मतगणना कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान कर्मियों ने ग्रामीणों को गुमराह किया है और हारी हुई प्रत्याशी को विजयी घोषित किया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम और एसडीएम से शिकायत की. प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उन्हें कोर्ट जाने की नसीहत दी गई. जिसके बाद ग्रामीणों में मतगणनाकर्मियों के खिलाफ आक्रोश है. वहीं ग्रामीण अब कोर्ट की शरण में जाने का मन बना रहे हैं.

थाला ग्राम पंचायत में प्रधान पद को लेकर घमासान

बता दें, 21 अक्टूबर को थाला ग्राम पंचायत की मतगणना रात करीब 2:00 से 3:00 बजे संपन्न हुई. थाला ग्राम पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 489 हैं. जिसमें से कुल 389 मतदान हुआ था. 389 के मतदान में सुषमा देवी को 227 मत प्राप्त हुए जिन का चुनाव निशान अनानास था और दूसरी प्रत्याशी विनीता देवी को 144 मत प्राप्त हुए, जिनका चुनाव निशान अनाज की बाली था. कुल 14 मत अमान्य निकले और 4 मत जिला पंचायत के बॉक्स में गलती से चले गए थे.

ग्रामीणों का कहना है कि जब मतगणना का कार्य पूरा हुआ तो मतगणना अधिकारी व कर्मचारियों ने सुषमा देवी को 83 मत से विजय घोषित कर दिया. जब सुषमा देवी के पति एक एकेश्वर प्रसाद ने प्रमाण पत्र मांगा तो विकासखंड के कर्मचारियों द्वारा कहा कि प्रमाण पत्र कल सुबह 10:00 बजे के बाद मिलेगा. यह सुनकर सभी हारे हुए और जीते हुए प्रत्याशी अपने गांव लौट गए. जब सुबह 10:00 बजे सोशल मीडिया पर विनीता देवी जो हारी कैंडिडेट थीं, उनको 227 मत दिखाया गया और सुषमा देवी उसको 144 दिखाकर उलटफेर किया गया.

पढ़ें- तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल

ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा विनीता देवी को प्रधान पद पर विजय घोषित कर उसे प्रमाण पत्र भी थमा दिया गया. यह खबर सुनते ही सुषमा देवी के परिजन व कुछ ग्रामीण एसडीएम प्रताप नगर को इस बात से अवगत कराया. जिस पर एसडीएम प्रतापनगर अजयवीर सिंह ने कहा कि अब इस पर वो कुछ नहीं कर सकते. क्योंकि, उनके पास जो रिपोर्ट आई है उसी आधार पर वो आगे का काम करेंगे. एसडीएम ने ग्रामीणों को कोर्ट जाने की सलाह दी. इसके बाद ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, वहां, भी उनको यही जवाब मिला.

बहरहाल, ग्रामीण एसडीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. अब ग्रामीणों का कहना है कि या तो गलती है या फिर ऐसा जानबूझकर किया गया है. अब ग्रामीण कोर्ट जाने को तैयार हैं.

Intro: प्रतापनगर मतगणना कर्मियों पर लापरवाही का आरोप


Body: प्रतापनगर मतगणना कर्मियों पर लापरवाही का आरोप मामला प्रताप नगर का है जहां पर 21 अक्टूबर को पंचायती चुनाव के मतगणना का कार्य संपन्न हुआ जिसमें प्रताप नगर के ग्राम पंचायत थाला के ग्रामीणों ने मतगणना कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि थाला ग्राम पंचायत की मतगणना रात करीब 2:00 से 3:00 बजे संपन्न हुई जिसमें थाला ग्राम पंचायत में कुल वोटर्स की संख्या 489 है जिसमें से कुल 389 का मतदान हुआ था 389 के मतदान में सुषमा देवी को 227 मत प्राप्त हुए जिन का चुनाव निशान अनानास था और दूसरी प्रत्याशी विनीता देवी को 144 मत प्राप्त हुए जिन का चुनाव निशान अनाज की बाल था 14 वोट अनवेल्ड थे 4 वोट जिला पंचायत के बॉक्स में गलती से चले गए थे रात को जब मतगणना का कार्य पूरा हुआ तो मतगणना अधिकारी व कर्मचारियों ने सुषमा देवी को 83 वोट से विजय घोषित कर दिया जब सुषमा देवी के पति एक एकेस्वर प्रसाद जी ने प्रमाण पत्र मांगना चाहा तो विकासखंड के कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि आप कल सुबह 10:00 बजे के बाद आना आपको प्रमाण पत्र मिल जाएगा यह सुनकर सभी हारे हुए और जीते हुए प्रत्याशी अपने गांव को लौट गए लेकिन सुबह 10:00 बजे सोशल मीडिया पर विनीता देवी जो हारी भी कैंडिडेट थी उसको 227 मत दिखा कर और जो जीती भी करती सुषमा देवी उसको 144 दिखाकर उलटफेर किया गया जिसमें विनीता देवी को प्रधान पद पर विजय घोषित कर उसे प्रधान पद का प्रमाण पत्र भी थमा दिया गया यह खबर सुनते ही सुषमा देवी के परिजन व कुछ ग्रामीण एसडीएम प्रताप नगर के पास पहुंचे और उन्होंने मामला सामने रखा एसडीएम प्रतापनगर अजयवीर सिंह ने कहा कि अब इस पर हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हमारे पास जो रिपोर्ट अंदर से आई हम उसी आधार पर ही काम कर सकते हैं आप कोर्ट जा सकते हैं यह कहकर ग्रामीण अगले दिन जिला मुख्यालय टिहरी डीएम कार्यालय पहुंचे वहां पर भी उनको केवल आश्वासन ही मिला ग्रामीणों का कहना है कि या तो भूल बस यह कार्य हुआ है या फिर जानबूझकर ग्रामीण इसके लिए कोर्ट जाने को तैयार हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं । आपको बता दें कि इस तरह का मामला 2014 में भी सामने आया था जिसमें सेम प्रकरण ग्राम पंचायत बुडकोट में भी ऐसा ही हुआ था वहां भी 57 वोट से जीती प्रत्याशी को हारा हुआ बता दिया गया था और हरी भी प्रत्याशी को 57 वोट से जीता हुआ बता दिया था लेकिन समय रहते बुड़कोट गांव के विजई प्रत्याशी द्वारा दुबारा सील किया गया लिफाफा खुलवाया गया और उस गलती को सुधारा गया हम यह भी कह सकते हैं कि ठीक उसी प्रकार इस बार भी कहीं ना कहीं यह मानवीय भूल के कारण ग्राम पंचायत थाला में भी ऐसा हुआ हो जिस कारण यह मामला सामने आया


Conclusion: प्रतापनगर मतगणना कर्मियों पर लापरवाही का आरोप ग्रामीण कर रहे हैं न्याय की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.