टिहरी: नई टिहरी और चंबा नगर का ट्रंचिंग ग्राउंड खांडखाला में बनाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. कुट्ठा गांव की संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण रैली निकालकर खांडखाला स्थित प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध किया है. ग्रामीणों ने अपनी 10 सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा.
क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र रावत का कहना कि प्रशासन की ओर से खांडखाला में नई टिहरी और चंबा शहर के कूड़े के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड की जमीन प्रस्तावित की गई है. गांव के समीप खांडखाला से घृत गंगा का उद्गम स्थल है, घृत गंगा भागीरथी और भिलंगना नदी मिलती है, उसी स्थान को त्रिहरि (गणेश प्रयाग) के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि खांडखाला से ग्रामीणों की कृषि भूमि लगी है, वह पैतृक गौचरान स्थान भी है.
ये भी पढ़ें: तीरथ मंत्रिमंडल की बैठक जारी, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर
ग्राम प्रधान शांति रावत ने कहा जिस स्थान पर ट्रंचिंग ग्रांउड प्रस्तावित है उसी के समीप ग्रामीणों का प्राकृतिक जल स्रोत तथा देवी-देवताओं के मंदिर भी है और वो स्थान टिहरी झील से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रंचिंग ग्रांउड निर्माण से क्षेत्र का पर्यावरण खराब होगा. विरोध के बाद भी खांडखाल में ट्रंचिंग का ग्राउंड का निर्माण होता है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.