प्रतापनगर: टिहरी जिले की लंबगांव नगर पंचायत में मानकों को ताक पर रखकर सीसी रोड और नाली का निर्माण किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में रोष है. उनका आरोप है कि सीसी मार्ग व नाली के निर्माण में मलबे को तोड़कर प्रयोग किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत और ठेकेदार मनमानी कर निर्माण कार्य करवा रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में नगर पंचायत के ईओ और जेई से शिकायत की लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. लोगों का कहना है कि अगर निर्माण कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती गई तो जल्द ही वे उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में स्थायी CEO की नियुक्ति का मामला पहुंचा HC, सरकार से मांगा गया जवाब
इस संबंध में पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि वो जल्द ही लंबगांव नगर पंचायत बन रही सीसी रोड और नाली का निरीक्षण करेंगे और अगर कोई खराबी पाई जाती है तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.