टिहरी: प्रताप नगर विकासखंड के ग्राम पंचायत भरपूर स्यालगी के ग्रामीणों की कई बार शिकायत करने के बावजूद खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण मौके पर तंबू गाड़ कर वहीं रह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक खनन ठेकेदार पोकलैंड यहां से नहीं हटाता तब तक, वे यहीं डटे रहेंगे.
ग्राम पंचायत भरपूर स्यालगी के ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खनन ठेकेदार ने जबरदस्ती पोकलैंड से नदी में जाने का रास्ता बना दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने टिहरी डीएम से मामले में शिकायत की. डीएम ने मामले की जांच कर समाधान का आश्वासन दिया, इसके बावजूद ठेकेदार जबरदस्ती पोकलैंड को नदी में उतारने का प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंदगी का ढेर, सीधे गंगा में जा रहा मल-मूत्र, प्रशासन और नगर निगम बेपरवाह
जिसके बाद ग्रामीणों को मजबूर होकर मौके पर तंबू गाड़ना पड़ा. ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि अब वे लगातार मौके पर तंबू गाड़ कर रहेंगे. यहीं पर खाना बनाएंगे और खाएंगे. जब तक खनन कर रहे ठेकेदार पोकलैंड यहां से नहीं हटाता है, तब तक मौके पर तंबू डालकर डटे रहेंगे. अगर ठेकेदार ने जबरदस्ती की तो वह पोकलैंड के आगे लेट जाएंगे. चाहे ठेकेदार हमारी छाती के ऊपर पोकलैंड को चला कर खनन करें.