ETV Bharat / state

टिहरी में खनन के विरोध में ग्रामीणों ने गाड़ा तंबू, ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 3:52 PM IST

टिहरी के ग्राम पंचायत भरपूर स्यालगी में खनन का ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कई बार डीएम और प्रशासन से इसकी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने खनन क्षेत्र में तंबू गाड़ दिया है. उनका कहना है कि जब तक ठेकेदार पोकलैंड नहीं हटाता, तब तक हम यहीं डटे रहेंगे.

Villagers pitched tents and protest against mining
खनन के विरोध में ग्रामीणों ने गाड़ा तंबू

टिहरी: प्रताप नगर विकासखंड के ग्राम पंचायत भरपूर स्यालगी के ग्रामीणों की कई बार शिकायत करने के बावजूद खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण मौके पर तंबू गाड़ कर वहीं रह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक खनन ठेकेदार पोकलैंड यहां से नहीं हटाता तब तक, वे यहीं डटे रहेंगे.

ग्राम पंचायत भरपूर स्यालगी के ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खनन ठेकेदार ने जबरदस्ती पोकलैंड से नदी में जाने का रास्ता बना दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने टिहरी डीएम से मामले में शिकायत की. डीएम ने मामले की जांच कर समाधान का आश्वासन दिया, इसके बावजूद ठेकेदार जबरदस्ती पोकलैंड को नदी में उतारने का प्रयास कर रहा है.

खनन के विरोध में ग्रामीणों ने गाड़ा तंबू

ये भी पढ़ें: हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंदगी का ढेर, सीधे गंगा में जा रहा मल-मूत्र, प्रशासन और नगर निगम बेपरवाह

जिसके बाद ग्रामीणों को मजबूर होकर मौके पर तंबू गाड़ना पड़ा. ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि अब वे लगातार मौके पर तंबू गाड़ कर रहेंगे. यहीं पर खाना बनाएंगे और खाएंगे. जब तक खनन कर रहे ठेकेदार पोकलैंड यहां से नहीं हटाता है, तब तक मौके पर तंबू डालकर डटे रहेंगे. अगर ठेकेदार ने जबरदस्ती की तो वह पोकलैंड के आगे लेट जाएंगे. चाहे ठेकेदार हमारी छाती के ऊपर पोकलैंड को चला कर खनन करें.

टिहरी: प्रताप नगर विकासखंड के ग्राम पंचायत भरपूर स्यालगी के ग्रामीणों की कई बार शिकायत करने के बावजूद खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण मौके पर तंबू गाड़ कर वहीं रह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक खनन ठेकेदार पोकलैंड यहां से नहीं हटाता तब तक, वे यहीं डटे रहेंगे.

ग्राम पंचायत भरपूर स्यालगी के ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खनन ठेकेदार ने जबरदस्ती पोकलैंड से नदी में जाने का रास्ता बना दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने टिहरी डीएम से मामले में शिकायत की. डीएम ने मामले की जांच कर समाधान का आश्वासन दिया, इसके बावजूद ठेकेदार जबरदस्ती पोकलैंड को नदी में उतारने का प्रयास कर रहा है.

खनन के विरोध में ग्रामीणों ने गाड़ा तंबू

ये भी पढ़ें: हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंदगी का ढेर, सीधे गंगा में जा रहा मल-मूत्र, प्रशासन और नगर निगम बेपरवाह

जिसके बाद ग्रामीणों को मजबूर होकर मौके पर तंबू गाड़ना पड़ा. ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि अब वे लगातार मौके पर तंबू गाड़ कर रहेंगे. यहीं पर खाना बनाएंगे और खाएंगे. जब तक खनन कर रहे ठेकेदार पोकलैंड यहां से नहीं हटाता है, तब तक मौके पर तंबू डालकर डटे रहेंगे. अगर ठेकेदार ने जबरदस्ती की तो वह पोकलैंड के आगे लेट जाएंगे. चाहे ठेकेदार हमारी छाती के ऊपर पोकलैंड को चला कर खनन करें.

Last Updated : Jun 5, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.