टिहरी: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से देश-दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. उत्तराखंड के टिहरी में भी कोरोना वायरस को लेकर दहशत है. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने 17 से 19 मार्च का आयोजित होने वाले टिहरी लेक फेस्टिवल को रद्द करने की मांग की है. उत्तराखंड सरकार टिहरी के कोटी टिहरी लेक फेस्टिवल का आयोजन हर साल करती है, जिसमें शिरकत करने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. हालांकि, उत्तराखंड में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव कोई मरीज नहीं मिला है. ऐसे में एहतियातन राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, थर्मल स्क्रीनिंग से मिलेगी एंट्री
सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा और वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र दुबे के मुताबिक, पहले जीवन है, उसके बाद मेला आता है. अगर जीवन रहेगा तो जिंदगी में मेले ही मेले देखने को मिलेंगे. ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उन्होंने सरकार है मांग की है टिहरी लेक फेस्टिवल को फिलहाल के लिए टाल दिया जाए.