प्रतापनगरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले में कई जमातियों के पकड़े जाने के बाद टिहरी जिला प्रशासन ने अपने सीमा को सील कर दिया है. यहां लंबगांव के चवाड़गाड़ में पत्थरों के जरिए पुल और सड़क पूरी तरह से बंद कर दिया है. जिसके कारण प्रतापनगर क्षेत्र के उपली रमोली और उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी के लोगों का मुख्य बाजार से संपर्क टूट गया है.
दरअसल, उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में बीते दिन 13 जमाती पकड़े गए हैं. जिसके बाद टिहरी डीएम ने उत्तरकाशी की सीमा को सील करने का निर्णय लिया. क्योंकि, यहां से उत्तरकाशी मात्र 53 किलोमीटर दूर है.
जबकि, सीमा सील होने से प्रतापनगर क्षेत्र के उपली रमोली का संपर्क कट गया है. हालांकि, उपली रमोली के लोगों के पास एक अन्य विकल्प भी है. वे लोग सेरा-मोल्या-उनालगांव मोटर मार्ग पर आवश्यक सामग्री के लिए आवाजाही कर सकते हैं, लेकिन यह मार्ग अभी निर्माणाधीन है.
वहीं, सीमा सील होने से उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी के लोग अपने गांव में कैद हो गए हैं. क्योंकि, लंबगांव आने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग है. जबकि, उनका मुख्य बाजार लंबगांव है. ऐसे में सीमा सील होने से खाद्यान्न और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करना मुश्किल हो गया है.