ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने किया ऋषिकेश-गंगोत्री NH जाम, केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुख भाई माडंविया को सौंपा ज्ञापन - Rishikesh-Gangotri National Highway

क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या और जानवरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आगराखाल में ऋषिकेश-गंगोत्री एनएच पर चक्का जाम किया. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुख भाई माडंविया भी जाम में फंसे रहे.

टिहरी
ग्रामीणों ने किया ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 8:14 PM IST

टिहरी: क्षेत्र में नेटवर्क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आगराखाल में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया. जिसकी वजह से केंद्रीय बीज एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख भाई मांडविया भी जाम में फंस गए. पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत एवं जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चक्का जाम किया.

ग्नामीणों ने क्षेत्र में नेटवर्क बहाल, जंगली जानवरों से सुरक्षा के साथ ही बीएसएनएल नेटवर्क सेवा निरंतर बाधित रहने पर एजीएम को सस्पेंड करने की मांग की है. आंदोलनकारियों द्वारा सड़क जाम में फंसे केंद्रीय राज्यमंत्री को ग्रामीणों के बीच आना पड़ा. उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी इवा श्रीवास्तव से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओं के निदान करने को कहा.

टिहरी
ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई माडंविया को ज्ञापन सौंपा

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में पुलिस की फजीहत करा देंगी ये तस्वीरें, कैमरे में कैद सबूत

केंद्रीय राज्यमंत्री ने दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से इस मुद्दे पर वार्ता करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलनकारियों ने उन्हें ज्ञापन देकर जाम खोला. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने को लेकर उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई. सड़क जाम होने से दोनों ओर लंबी वाहन की कतार लग गई. इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर 1 सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो वे इससे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. नेशनल हाईवे पर लगे जाम को छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट गए.

टिहरी: क्षेत्र में नेटवर्क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आगराखाल में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया. जिसकी वजह से केंद्रीय बीज एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख भाई मांडविया भी जाम में फंस गए. पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत एवं जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चक्का जाम किया.

ग्नामीणों ने क्षेत्र में नेटवर्क बहाल, जंगली जानवरों से सुरक्षा के साथ ही बीएसएनएल नेटवर्क सेवा निरंतर बाधित रहने पर एजीएम को सस्पेंड करने की मांग की है. आंदोलनकारियों द्वारा सड़क जाम में फंसे केंद्रीय राज्यमंत्री को ग्रामीणों के बीच आना पड़ा. उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी इवा श्रीवास्तव से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओं के निदान करने को कहा.

टिहरी
ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई माडंविया को ज्ञापन सौंपा

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में पुलिस की फजीहत करा देंगी ये तस्वीरें, कैमरे में कैद सबूत

केंद्रीय राज्यमंत्री ने दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से इस मुद्दे पर वार्ता करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलनकारियों ने उन्हें ज्ञापन देकर जाम खोला. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने को लेकर उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई. सड़क जाम होने से दोनों ओर लंबी वाहन की कतार लग गई. इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर 1 सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो वे इससे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. नेशनल हाईवे पर लगे जाम को छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट गए.

Last Updated : Oct 17, 2020, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.